Homeमध्य प्रदेशआराम करते दिखा बांधवगढ़ का फेमस बाघ: पर्यटकों के सामने शांत...

आराम करते दिखा बांधवगढ़ का फेमस बाघ: पर्यटकों के सामने शांत बैठा रहा, मगधी से धमोखर तक के इलाके का मालिक है जमहोल – Umaria News


बांधवगढ़ का प्रसिद्ध बाघ जमहोल सौंसर में दिखा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ जमहोल गुरुवार को सौंसर के पास दिखाई दिया। यह बाघ महामन नर और जोभी का बच्चा है। इसका जन्म 2018 में जोभी एरिया में हुआ था।

.

जमहोल ने मगधी से अपनी टेरिटरी बनाना शुरू किया। बाद में उसने ताला और धमोखर बफर में भी अपना क्षेत्र विस्तार किया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक, जमहोल के क्षेत्र में अन्य बाघ नहीं आते हैं।

मगधी पर्यटक जोन वनमार्ग पार करते हुए दिखाई दिया

पर्यटकों ने झाड़ियों के बीच सौसर के पास बैठे बाघ को देखा। जमहोल पर्यटकों की मौजूदगी से बिल्कुल विचलित नहीं होता। जिप्सियों की आवाज और पर्यटकों की हलचल के बावजूद वह शांत बैठकर फोटो खिंचवाता रहा।

मगधी जोन में स्थित जमहोल तालाब से इस बाघ का नाम पड़ा है। पहले यह डॉटी नाम की बाघिन के साथ दिखता था। अब बफर क्षेत्र की एक बाघिन के साथ दिखाई देता है। इस बाघ को कई इलाकों में देखा जा सकता है।

इनमें ताला,मगधी, धमोखर बफर के सेहरा घास भूमि, राजबहरा घास भूमि, झिलकी नाला, नंदू गुफा, अरहरिया सौसर, सुखा बांध और गोहड़ी क्षेत्र शामिल हैं। वर्तमान में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघ और बाघिन हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version