.
ये आपबीती भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में दर्ज रेप और ब्लैकमेलिंग केस की एक नाबालिग की है। एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा से जब भास्कर ने बात की तो उसने डरते-डरते बताया कि केवल मां जानती है कि उसके साथ क्या हुआ है। यदि भाई को पता चला तो वह मुझे जान से मार देगा।
दरअसल, राजधानी में रेप और ब्लैकमेलिंग के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं….
- पहला मामला श्यामला हिल्स थाने का है। यहां पुलिस ने दो नाबालिग पीड़िताओं की शिकायत पर एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जेल में है।
- दूसरा मामला बागसेवनिया थाने का है इसमें एक ही कॉलेज की छात्राओं की शिकायत पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सिलसिलेवार पढ़िए श्यामला हिल्स थाने में दर्ज केस की नाबालिग को कैसे लव जिहाद के जाल में फंसाया गया….
पहले जानिए क्या है पूरा मामला… टीटी नगर थाने की एएसआई शशि चौबे के मुताबिक एक नाबालिग अपनी मां के साथ 11 अप्रैल को टीटी नगर थाने पहुंची थी। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि शाहरुख नाम के युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया। चूकिं अपराध श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में घटित हुआ था, इसलिए 13 अप्रैल को केस टीटी नगर थाने से श्यामला हिल्स थाने में शिफ्ट किया गया।
नाबालिग ने ये भी बताया कि उस पर दबाव बनाकर शाहरुख ने उसकी सहेली को भी फंसाया। सहेली के साथ अयान और अरबाज ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में सबसे अहम बात ये है कि दोनों नाबालिगों की शाहरुख, अरबाज और अयान से मुलाकात जावेद नाम के शख्स ने कराई थी।
नाबालिग ने ये भी बताया कि टीटी नगर के झरनेश्वर मंदिर के पास रहने वाली जोया और फैजान के घर पर दोनों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस ने जोया, फैजान, अरबाज, अयान, जावेद और शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहले मामला टीटी नगर थाने में दर्ज हुआ था, बाद में श्यामला हिल्स ट्रांसफर किया गया।
पीड़िता की जुबानी जानिए कैसे हुई लव जिहाद की शिकार… वैलेंटाइन-डे के दिन जावेद ने शाहरुख से मिलवाया पीड़िता ने बताया- मैं जावेद को बहुत अच्छे से जानती हूं। उन्हें भैया कहती हूं। इसी साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन जावेद ने मुझसे कहा कि चलो मैं तुम्हें अपनी परिचित जोया से मिलवाकर लाता हूं। तुझे अच्छा लगेगा और तेरा घूमना भी हो जाएगा। इसके बाद जावेद मुझे बाइक से लेकर जोया के घर गया।
उनका टीटी नगर स्थित झरनेश्वर मंदिर के पास है। जोया यहां अपने पति फैजान के साथ रहती है। घर पहुंचने के बाद मैं, जावेद, जोया और फैजान जब चारों बैठकर बात कर रहे थे, उसी वक्त वहां शाहरुख आया। जोया ने कहा कि शाहरुख मेरा भाई है। कुछ देर की बातचीत के बाद शाहरुख ने मुझे अपना नंबर दिया और मेरा नंबर भी ले लिया।
जब मैं वापस अपने घर लौटी तो शाहरुख ने मुझे कॉल किया। उसने मुझसे कहा कि तुम मुझे अच्छी लगने लगी हो, तुम्हें मुझसे मिलना चाहिए। मैंने जब इनकार किया और कहा- किसी को इस बारे में पता चला तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद भी शाहरुख मुझ पर मिलने का दबाव बनाने लगा। जब वह ज्यादा दबाव बनाने लगा तो मैंने इसके बारे में जावेद को बताया।
16 फरवरी को शाहरुख ने फिर से मिलने बुलाया वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद 16 फरवरी को शाहरुख ने मुझे कॉल किया और बोला- मैं जोया भाभी के घर आ रहा हूं, तुम भी आ जाना, वहीं मिलते हैं। मैंने ये बात जावेद को बताई, तो जावेद खुद मुझे जोया के घर लेकर गया। जब हम घर पहुंचे तो वहां जोया और फैजान पहले से मौजूद थे।
जोया ने मुझसे कहा- शाहरुख को तुमसे बात करनी है, हम बाहर जा रहे हैं। तुम और शाहरुख घर पर रहकर आराम से बात करना। बाहर जाते समय जावेद ने मुझसे कहा- जो भी शाहरुख कहे, बस वही करना, मना मत करना। सभी लोगों के बाहर जाने के बाद शाहरुख ने मुझसे कहा कि वह मुझे पसंद करता है और मुझसे शादी करना चाहता है।
उसने कहा- शादी से पहले मुझे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे। जब मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ जबरदस्ती की और बलात्कार किया। कुछ देर बाद जब जावेद, जोया और फैजान वापस आए तो मैंने उन्हें बताया कि शाहरुख ने मेरे साथ गलत काम किया है। इस पर जोया बोली- अच्छा तो है, तुझे अच्छा नाम मिलेगा और तेरा जीवन सुधर जाएगा।
शाहरुख ने जान से मारने की दी धमकी पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद शाहरुख मुझे लगातार फोन कर के मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब मैंने मिलने से मना किया, तो मुझे जान से मारने की धमकी दी और बोला- सभी के सामने वह मुझे बदनाम कर देगा। मैं उसकी धमकी से डर गई। जैसा वो मुझसे कहता मैं वैसा करती गई।
उसने चार से पांच बार जोया के घर मुझसे जबरदस्ती संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक 11 मार्च को आखिरी बार शाहरुख से जोया के घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद भी वो लगातार मुझे कॉल करता रहा। मैं परेशान रहने लगी। मेरी मां को मेरी इस हालत को देखकर शक हुआ।
पीड़िता ने शाहरुख के दोस्तों से सहेली की मुलाकात कराई
पीड़िता ने बताया कि शाहरुख ने उसपर सहेली के साथ संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। एक दिन मैं अपनी सहेली के साथ न्यू मार्केट घूमने गई थी वहां हमारी अरबाज से मुलाकात हुई। वह शाहरुख का दोस्त था। उसने मेरी सहेली का नंबर ले लिया।
अरबाज ने भी मेरी सहेली से कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है और उसके साथ जबरिया शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अरबाज का एक और दोस्त अयान ने भी मेरी सहेली के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पता चला कि ये एक पूरा गिरोह है जो इस तरह से लड़कियों को फंसाने का काम कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें…
रेप के आरोपी का पिता बोला- ऐसी औलाद नहीं चाहिए:बहनों को जमाने से बचने की नसीहत देता; खुद निकला 6 लड़कियों का दुष्कर्मी
मेरा बेटा फरहान कहता था कि – जमाना लड़कियों के लिए सेफ नहीं है। पुलिस से पता चला कि वो खुद जमाने की लड़कियों के लिए खतरा है। भोपाल के चर्चित लव जिहाद, बलात्कार और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के मामले में मुख्य आरोपी फरहान खान के पिता रिजवान खान ये कहते हुए शर्म और गुस्से से भर गए। रिजवान ऑटो ड्राइवर हैं। उनका बेटा फरहान 6 लड़कियों से बलात्कार के केस में मुख्य आरोपी है।दैनिक भास्कर ने फरहान के पिता रिजवान और पड़ोसियों से बात की। ये समझने की कोशिश की कि फरहान की इन हरकतों के बारे में उन्हें कब से अंदेशा था, वो उसके बारे में क्या सोचते हैं…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….