Homeबिहारआरा में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार: पैसे के विवाद में...

आरा में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार: पैसे के विवाद में पीट पीटकर हत्या की थी, मरहूम की पत्नी से सूद की कर रहा था डिमांड – Bhojpur News



SP राज के निर्देश पर हुई गिरफ़्तारी

भोजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में करीब पांच सालों से फरार चले आ रहे एक इनामी आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी चरपोखरी थाना के पथार गांव से हो सकी। पकड़ा गया आरोपित अंकित कुमार चरपोखरी के ही पथार गांव का निवासी है। इधर,एसपी रा

.

पुलिस को करीब पांच साल से तलाश थी। इधर, गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने पथार गांव में छापेमारी कर वांछित को धर दबोचा। मालूम हो कि 4 जुलाई 2020 में चरपोखरी के पथार गांव में सुदखोरी के पैसे को लेकर उपजे विवाद में गिरवी प्रसाद की पीटकर हत्या कर दी गई थी।

पथार गांव निवासी गिरली प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार ने घटना से एक वर्ष पूर्व गांव के ही कमलेश सिंह की पत्नी किरण देवी से 15 हजार रुपये कर्ज के रूप में लिए थे। जिसमें पांच हजार रुपये वापस कर दिया था। आरोप हैं कि किरण देवी पांच प्रतिशत की दर से सूद की राशि मांग रही थी।

जिसे लेकर तीन जुलाई को वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने गिरली की लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर मृतक के पुत्र दिलीप ने दर्ज प्राथमिकी में कमलेश सिंह, पत्नी किरण देवी एवं पुत्र अंकित को आरोपी बनाया हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version