Homeमध्य प्रदेशआलीराजपुर के राज वर्मा बने अग्निवीर: 6 महीने का फिजिकल टेस्ट...

आलीराजपुर के राज वर्मा बने अग्निवीर: 6 महीने का फिजिकल टेस्ट पास किया, लोगों ने किया सम्मान – alirajpur News


अलीराजपुर के माझी समाज के युवक राज वर्मा ने भारतीय सेना के अग्निवीर में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्वर्गीय राजेश शिवनारायण के बेटे राज ने कड़ी मेहनत से 6 महीने का फिजिकल टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है। एक महीने की छुट्टी के बाद वे देश क

.

राज ने महेश्वर से 12वीं की शिक्षा प्राप्त की और बीएसई इंदौर कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। उनके इस उपलब्धि पर सोमवार को सेमलपाटी स्थित माझी परिवार के नितेश, सचिन वर्मा और पवन वर्मा के निवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

राज वर्मा का फूलमाला पहनाकर लोगों ने किया स्वागत।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि औछबलाल सोमानी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे नगर का बेटा देश की सीमाओं की रक्षा करेगा। समारोह में संजय मांझी, गिरिराज मोदी, अशोक राठौड़, पार्षद राजू शाह, लाखन सिंह के साथ माझी परिवार के प्रमुख सदस्य मनसुख लाल, कैलाश वर्मा, जयेश भट्ट, राजेश बाहेती, शंकर लाल वर्मा, करण वर्मा और बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

इस अवसर पर राज ने अपने स्वर्गीय पिता राजेश, दादा शिवनारायण और दादी लक्ष्मी बाई के चित्र के समक्ष सैल्यूट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version