Homeराज्य-शहरशिमला में कार खाई में पलटी: एक ही गांव के लोग...

शिमला में कार खाई में पलटी: एक ही गांव के लोग थे सवार, 5 की हालत गंभीर; IGMC किया गया रेफर – Shimla News



हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार पलट गई। जिसमें एक ही गांव के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौपाल क्षेत्र में सोमवार को एक ऑल्टो कार मलाट से पुलबाहल की ओर जा रही थी।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार के चालक भागमल पुत्र मस्त राम गाड़ी चला रहा था। ड्राइवर की तेज रफ्तार के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। कार में चालक समेत कुल 5 लोग सवार थे, जो सभी जोदना गांव, पुलबाहल तहसील, चौपाल के निवासी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेरवा की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला रेफर कर दिया गया है।

मामले में सुरेश कुमार (पिता सोहन सिंह) के बयान पर पुलिस स्टेशन नेरवा में धारा 173 BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version