आलीराजपुर तहसील स्तरीय वरिष्ठ पेंशनर संघ की बैठक का आयोजन सोमवार को नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया।
.
इसमें तहसील अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ ने बताया कि पेंशनरों को समय-समय पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए बैठकें की जाती हैं। इसलिए सभी पेंशनरों को उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवंबर में सभी पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र बैंक में जमा करें। बैंक में संयुक्त खाता खुलवाना चाहिए, जिन पेंशनरों के खाते से टीडीएस कटा है, वह खाते में केवाईसी पूरी कराएं और रिटर्न फाइल कर काटी गई राशि वापस लें। उन्होंने दिसंबर में होने वाले पेंशनर डे पर अधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों को उपस्थित के लिए अपील की।