Homeमध्य प्रदेशआलीराजपुर में तहसील पेंशनर्स संघ की बैठक: वक्ता बोले- जिनके खाते...

आलीराजपुर में तहसील पेंशनर्स संघ की बैठक: वक्ता बोले- जिनके खाते से टीडीएस कटा है, वे केवाईसी पूरी कर रिटर्न फाइल करें – alirajpur News


आलीराजपुर तहसील स्तरीय वरिष्ठ पेंशनर संघ की बैठक का आयोजन सोमवार को नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया।

.

इसमें तहसील अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ ने बताया कि पेंशनरों को समय-समय पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए बैठकें की जाती हैं। इसलिए सभी पेंशनरों को उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवंबर में सभी पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र बैंक में जमा करें। बैंक में संयुक्त खाता खुलवाना चाहिए, जिन पेंशनरों के खाते से टीडीएस कटा है, वह खाते में केवाईसी पूरी कराएं और रिटर्न फाइल कर काटी गई राशि वापस लें। उन्होंने दिसंबर में होने वाले पेंशनर डे पर अधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों को उपस्थित के लिए अपील की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version