Homeमध्य प्रदेशरीवा में अल्कोहल से हो रहा हार्ट पेशेंट का इलाज: तीन...

रीवा में अल्कोहल से हो रहा हार्ट पेशेंट का इलाज: तीन मरीजों को स्वस्थ करने का दावा; डॉक्टर बोले- यह अल्कोहल, शराब से अलग है – Rewa News



रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अल्कोहल की मदद से गंभीर हार्ट रोगियों का इलाज किया जा रहा है। यहां बीते एक सप्ताह में अल्कोहल की मदद से तीन गंभीर हार्ट रोगियों को ठीक किया जा चुका है। रीवा में यह नवाचार पहली बार किया गया है। सुपर स्पेशलिटी के डॉक

.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बीडी त्रिपाठी ने बताया कि हार्ट में कुछ अनावश्यक कोशिकाएं उत्पन्न हो जाती है। जिसकी वजह से हार्ट की सेल्स मोटी हो जाती है। जिसके कारण मरीज को हार्ट की समस्या होने लगती है और धीरे-धीरे स्वास्थ्य ​​​​​​ बिगड़ने लगता है।

पीने वाले अल्कोहल से अलग

डॉक्टर ने बताया कि इलाज में उपयोग की जाने वाली यह अल्कोहल शराब से थोड़ा अलग है। यह पीने वाली अल्कोहल नहीं है। पीने वाली अल्कोहल में 8% से लेकर 20% तक अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है, लेकिन इसमें 99.9 के लगभग अल्कोहल की मात्रा होती है। इसे ऐब्सलूट अल्कोहल भी कहते हैं। जिसका उपयोग हार्ट के इलाज में बहुत कम मात्रा में किया जाता है। लगभग 2 ML उपयोग करने पर इसका असर हो जाता है।

रीवा में पहली बार इस मेथड से इलाज हो रहा

डॉक्टर का कहना है कि इससे पहले अल्कोहल से हार्ट के इलाज की तकनीकी का उपयोग देश के अन्य हिस्सों में किया गया है। रीवा में इस मेथड का उपयोग हार्ट के इलाज में काफी मददगार साबित हो रहा है।

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे मरीज रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मैं लगभग 2 साल से हार्ट की समस्या से जूझ रहा हूं। अब इलाज के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। आज स्वस्थ होकर घर लौट रहा हूं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version