Vastu Tips For Indian Toilet : अगर आपके घर में इंडियन टॉयलेट है, तो कुछ बातें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. वास्तु और ज्योतिष से जुड़े जानकारों के अनुसार, टॉयलेट घर की नेगेटिव एनर्जी का बड़ा कारण बन सकता है अगर वो सही दिशा में न हो या उससे जुड़ी कुछ गलतियां हो रही हों. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसी 3 बातें जो हर उस इंसान को जाननी चाहिए जिसके घर में इंडियन टॉयलेट है.
1. दरवाजा हमेशा बंद रखें और मिरर लगाएं
अगर आपके घर में इंडियन टॉयलेट है, तो सबसे पहली बात ये है कि उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें. टॉयलेट से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी पूरे घर में फैल सकती है, जिससे तनाव, लड़ाई और थकावट जैसी बातें होती हैं. इसके अलावा, अगर टॉयलेट के ठीक सामने किसी कमरे का दरवाजा हो, तो वहां एक छोटा शीशा लगा दें. इससे नेगेटिव एनर्जी वापिस लौट जाती है और घर में उसका असर कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें – किन्नरों को दान देने से बरसेगी बुधदेव की विशेष कृपा, बुधवार को करें ये 5 उपाय, आएगी सुख-शांति और समृद्धि
2. फ्लश टैंक पर रखें काला पत्थर या तिल की पोटली
टॉयलेट में मौजूद फ्लश टैंक वास्तु के हिसाब से बहुत मायने रखता है. जानकारों के मुताबिक, फ्लश टैंक पर एक छोटा सा काला पत्थर रखना चाहिए. अगर पत्थर न मिले तो एक काले कपड़े में थोड़े से काले तिल बांधकर पोटली बना लें और उसे टैंक पर रखें. ऐसा करने से टॉयलेट से निकलने वाली गलत ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर पर असर नहीं डालती.
3. प्लास्टिक की जगह स्टील का मग रखें
टॉयलेट में प्लास्टिक का मग इस्तेमाल करना अशुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे राहु का प्रभाव बढ़ता है और घर में समस्याएं आने लगती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप टॉयलेट में स्टील का मग रखें. पुराने समय में भी लोग प्लास्टिक की बजाय स्टील की बाल्टी और मग इस्तेमाल करते थे, जिससे वास्तु का संतुलन बना रहता था.
यह भी पढ़ें – बुधवार के शुभ रंग: पहनें हरा और सफेद, जीवन में पाएं शांति और सकारात्मकता, मिलेगा भगवान गणेश का आशीर्वाद
अगर आप ये 3 आसान उपाय अपनाते हैं, तो घर में नेगेटिव एनर्जी कम हो सकती है, झगड़े और बीमारियां कम होंगी और काम में भी अच्छे नतीजे मिलने लगेंगे. इंडियन टॉयलेट होने पर अगर सही तरीके से वास्तु के नियमों का पालन किया जाए, तो इसका बुरा असर टाला जा सकता है और घर में सुख शांति बनी रह सकती है.