लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को इंदौर के पीपलियाहाना में निर्माणाधीन जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना को तय समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
.
मंत्री सिंह ने निर्देश दिए कि ड्राइंग एवं डिजाइन में हो रही देरी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। सभी डिजाइन एवं ड्राइंग 7 मई तक आर्किटेक्ट से प्राप्त की जाएं, अन्यथा एग्रीमेंट समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। सामग्री के अप्रूवल में देरी के कारण निर्माण में रुकावट आने पर संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने चीफ इंजीनियर को साप्ताहिक समीक्षा करने और मंत्रालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री सिंह ने ठेकेदार से कहा कि कम से कम दो शिफ्टों में कार्य किया जाए और पर्याप्त मैनपावर तैनात रहे। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता भवन एस आर बघेल, चीफ इंजीनियर सुरेंद्र राव गोरखेड़े, इंजीनियर कंसलटेंट एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि मौजूद थे।