इंदौर में शुक्रवार से शहरवासियों को फास्ट व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिली है। दोपहर को मेयर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड़ ने विश्राम बाग के पास आम जनता के लिए संचालित व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया।
.
एआईसिटीएसएल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किए जाने वाले, रिन्युएबल एनर्जी पर आधारित सोलर बेस फास्ट चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन चार्ज हो सकेंगे। दो चार्जर के माध्यम से एक समय में पांच वाहन चार्ज किए जा सकेंगे।
फास्ट चार्जिंग के लिए 18 रुपये देना होगा
फास्ट चार्जिंग के लिए वाहन चालक को 18 रुपये और स्लो चार्जिंग के लिए 15 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। इसके साथ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी रहेगा, जिसमें कुल 8 बैटरी हैं। वाहन द्वारा प्रति मिनट अंतराल में बैटरी रिप्लेस कर रिफिल की जा सकेगी।
यह चार्जिंग स्टेशन सीसीटीवी निगरानी में रहेगा। बैटरी स्वैपिंग स्टेशन में कुल 8 बैटरी हैं। स्टेशन का संचालन जिवाह इंटरनेशनल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राकेश जैन, एआईसीटीएस के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।