इंदौर में आज नगर पालिका निगम परिषद का सम्मेलन होगा। ये आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह अटल सदन निगम मुख्यालय में होगा। सम्मेलन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम सभापति, सभी पार्षद शामिल होंगे।
.
सम्मेलन में इंदौर शहर को फिर नंबर 01 बनाने के लिए स्वच्छता गान के संबंध में चर्चा होगी। इसके अलावा जू में 14 डी सिनेमा थिएटर और वर्चुअल जंगल सफारी बनाने सहित कई विषयों पर चर्चा होगी।