इंदौर की देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी थोक मंडी में इन दिनों सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है। गर्मी का मौसम होने के बावजूद सब्जियों के दाम नियंत्रण में हैं। इसका सबसे बड़ा कारण निमाड़ क्षेत्र में नर्मदा नदी से जुड़ी नहरों का जाल है।
.
सब्जी व्यापारी फारूक राईन के अनुसार, नहरों से किसानों को खेतों में पर्याप्त पानी मिल रहा है। दिसंबर-जनवरी में हुई मावठ ने भी फसलों को लाभ पहुंचाया है। मंडी में महाराष्ट्र और गुजरात से भी सब्जियां आ रही हैं। यहां से उत्तर प्रदेश के कानपुर, झांसी, उरई, कालपी और जलोद की मंडियों तक सब्जियां भेजी जा रही हैं।
गर्मी का मौसम होने के बावजूद सब्जियों के दाम नियंत्रण में हैं।
मंडी में सब्जियों के दाम काफी कम हैं। टमाटर 3 से 5 रुपए किलो में मिल रहा है। लौकी 4 से 5 रुपए, बैंगन 2 रुपए और कद्दू 5 से 6 रुपए किलो में बिक रहा है। पत्ता गोभी 2 से 3 रुपए और गोभी 5 रुपए प्रति नग की दर से उपलब्ध है। हालांकि, निंबू की कीमत 100 से 125 रुपए प्रति किलो है।
अन्य सब्जियों में भिंडी 15 से 20 रुपए, मटर 30 से 35 रुपए और अदरक 30 से 32 रुपए किलो में बिक रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार हनुमान जयंती और बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के कारण आने वाले दिनों में मंडी में आवक कम रह सकती है।