Homeबिहारपत्नी की लाश पर लाठी बरसाता रहा पति: मुजफ्फरपुर में बच्चों...

पत्नी की लाश पर लाठी बरसाता रहा पति: मुजफ्फरपुर में बच्चों के सामने मां ने तोड़ा दम; देवर से की थी दूसरी शादी – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में पति ने बच्चों के सामने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। महिला ने बच्चों के सामने दम तोड़ दिया। पति मौत के बाद भी लाश पर लाठियां बरसाता रहा।

.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला जमीन पर बेसुध पड़ी है, जिस पर एक शख्स लगातार लाठी बरसा रहा है और सामने 3 बच्चे खड़े हैं।

मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति को नशे की लत है। पत्नी ने शुक्रवार की शाम उसे नशा करने से मना किया था। इससे नाराज होकर पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी।

महिला अपनी जान बचाने के लिए गांव में दौड़ती रही, पर किसी ने उसे नहीं बचाया। अंत में वो वापस अपने घर के पास आ गई, जहां वो बेसुध होकर गिर गई। महिला ने वहीं दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पति फरार है।

मारपीट के दौरान की 3 तस्वीरें देखिए…

मरने के बाद भी आरोपी अपनी पत्नी को पीटता रहा।

पत्नी मर चुकी है, ये कंफर्म होने के बाद पति ने लाठी बरसानी बंद की।

पति जब पत्नी को पीट रहा था इस दौरान उसके बच्चे ये देख रहे थे।

महिला ने देवर से की थी शादी

मृतका की पहचान मेहरुन्निसा (30) के रूप में हुई है। पहले पति की मौत के बाद उसने अपने देवर कलीमुल्लाह से 2015 में शादी की थी।

पहले पति से एक बेटी है, जो अभी 14 साल की है। वहीं दूसरे पति से 4 साल का एक बेटा है। आरोपी कलीमुल्लाह बेरोजगार था।

बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में दोनों बेटे-बेटी और मृतका की सास थी। सास ने अपनी बहू को बचाने की कोशिश की, लेकिन कलीमुल्लाह ने अपनी मां की बात नहीं सुनी।

बहू की मौत के बाद रोती-बिलखती सास।

बहू की मौत के बाद रोती-बिलखती सास।

पहले पति की कारा परिसर में मौत हुई थी

ग्रामीण मोहम्मद निजाम ने बताया- ‘मेहरुन्निसा की पहली शादी 2012 में हुई थी। 2015 में पति को छेड़खानी के मामले में जेल हो गई थी। वो खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सजा काट रहा था। इसी दौरान कारा परिसर में ही उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली थी। इस मामले में आजतक खुलासा नहीं हुआ है।’

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग।

पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है

आरोपी पति के फरार होने के बाद ग्रामीणों ने मोतीपुर थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची। FSL की टीम ने भी जांच-पड़ताल की है। कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया- ‘मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।’

————————————

ये भी पढ़ें

पति ने कराया था एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर का मर्डर:5 गिरफ्तार, अस्पताल की HR से अफेयर था; नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी में पुलिस

पटना के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या का मंगलवार को खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार सुरभि के पति राकेश रौशन उर्फ चंदन (34) ने मर्डर की साजिश रची थी। अस्पताल की 30 साल की महिला स्टाफ से राकेश का अफेयर चल रहा था। सुरभि इसका विरोध करती थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version