Homeराज्य-शहरइंदौर में तीसरे दिन भी तापमान 40 डिग्री के करीब: दोपहर...

इंदौर में तीसरे दिन भी तापमान 40 डिग्री के करीब: दोपहर में चल रही गर्म हवाएं, अगले दो दिन तापमान बढ़ने का आसार, फिर गिरावट – Indore News


इंदौर में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। तीन दिनों से दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है। साथ ही दोपहर में तेज गर्म हवाओं के कारण काफी बेचैनी महसूस की जा रही है। रात में भी गर्मी बनी हुई है और तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया

.

दरअसल, अभी गर्मी को प्रभावित करने वाला कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बादल भी नहीं हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में पिछले तीन दिनों से हल्का उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस (+3) दर्ज किया गया था। बुधवार को इसमें हल्की गिरावट आई और यह 39.9 डिग्री सेल्सियस (+1) रहा, हालांकि गर्मी का अहसास मंगलवार जैसा ही रहा।

रात का तापमान मंगलवार को 25.6 डिग्री सेल्सियस (+5) रिकॉर्ड किया गया था। बुधवार को इसमें भी हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 24.6 डिग्री सेल्सियस (+3) रहा। मौसम वैज्ञानिक प्रमेन्द्र कुमार रैकवार के अनुसार, 18 अप्रैल तक तेज गर्मी की संभावना है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

इंदौर में अप्रैल-मई में हीट वेव का ट्रेंड

दरअसल, इंदौर में अप्रैल और मई में हीट वेव का असर अधिक रहता है। इसी ट्रेंड के अनुसार आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चल सकती है। अप्रैल और मई के दौरान 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

इंदौर में अप्रैल का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4 (+2)
6 अप्रैल 39.8 (+2) 23 (+3)
7 अप्रैल 40.6 (+3) 23.2 (+3)
8 अप्रैल 41.1 (+3) 25 (+5)
9 अप्रैल 41.1 (+3) 26.5 (+7)
10 अप्रैल 40.3 (+2) 24 (+3)
11 अप्रैल 39.6 (+1) 23.1 (+2)
12 अप्रैल 36.8 (-2) 21.8 (+1)
13 अप्रैल 38.6 (0) 23.4 (+3)
14 अप्रैल 39.7 (+1) 24.5 (+4)
15 अप्रैल 40.1 (+3) 25.6 (+5)
16 अप्रैल 39.9 (+1) 24.6 (+3)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version