कानपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में बिल्हौर क्षेत्र के धमनी निवादा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक पंचर डंपर में तेज रफ्तार बाइक पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र निवासी शैलेंद्र (पुत्र उधम सिंह) और प्रताप नगर सौरिख निवासी निखिल यादव (पुत्र वीर सिंह यादव) के रूप में हुई है। दोनों गुरुवार सुबह कानपुर जाने के लिए घर से निकले थे।
हादसा शिवराजपुर थाना क्षेत्र में धमनी निवादा और ढूकापुर गांव के बीच हुआ। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि मृतकों के मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।