Homeमध्य प्रदेशइंदौर में दिग्विजय ने पीएम पर हमला बोला: विदेश में टोपी...

इंदौर में दिग्विजय ने पीएम पर हमला बोला: विदेश में टोपी पहनते हैं, यहां हिंदुत्व की बात करते; खुद को बताया-Bjp के लिए कोरोना वायरस – Indore News


रविवार देर रात इंदौर आए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम विदेशों में मस्जिदों में जाकर टोपी पहनते हैं और सम्मान लेते हैं, लेकिन भारत में आकर हिंदुत्व की बात करते हैं।

.

उन्होंने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी दंगा-फसाद रोकने में नाकाम रहे थे। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उन पर “राजधर्म” का पालन न करने का आरोप लगाया था।

पीएम के कुवैत सम्मान पर दी बधाई

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को कुवैत से सर्वोच्च सम्मान मिलने पर बधाई दी, लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर बताया। उन्होंने कहा, “विदेशों में वे विश्व बंधुत्व की बात करते हैं, लेकिन भारत लौटते ही हिंदुत्व का राग अलापते हैं।”

मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया

बसपा प्रमुख मायावती के बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान पर दिग्विजय ने कहा, “बाबा साहेब किसी एक व्यक्ति की प्रॉपर्टी नहीं हैं। उन्होंने वंचित वर्ग और महिलाओं को आगे लाने का मार्ग प्रशस्त किया। वे सबके हैं और उनके विचार सभी के लिए हैं।”

भतीजे के विवाद पर बोले- छोटी सी घटना

दिग्विजय सिंह ने भतीजे आदित्य सिंह के पुलिस से विवाद पर कहा कि यह बहुत छोटी घटना है। पुलिस अपना काम करेगी, और इस मामले में ज्यादा कुछ कहना जरूरी नहीं। बता दें दिग्विजय सिंह एसजीएसआईटीएस कॉलेज की एलुमनी मीट में शामिल होने आए थे, उन्होंने यहीं से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

इंदौर में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा हैं।

दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में पैदा न हों

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा है कि तंज कसते हुए कहा, “हे प्रभु! हे महाकाल! दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में पैदा न हों।”

मैं भाजपा के लिए लिए कोरोना वायरस हूं

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा और संघ पर तीखे शब्दों में हमला बोला। मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा उन्हें कांग्रेस का कोरोना कहे जाने पर दिग्विजय ने कहा, “हां, मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस ही हूं।” उन्होंने सिलावट पर सवाल उठाते हुए कहा, “तुलसी सिलावट का इतना बड़ा धंधा कहां से आया? इतना पैसा कहां से आया? यह उनसे पूछा जाना चाहिए।”

आरएसएस पर दिया तीखा बयान

दिग्विजय सिंह ने 2022 में आरएसएस की तुलना दीमक से करते हुए कहा था कि संघ हिंदू धर्म को खतरे में बताकर अपने फायदे के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, “हिंदू धर्म को न कभी पहले खतरा था और न ही भविष्य में होगा। जो लोग इसे खतरा बताते हैं, वे फासीवादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं।”

2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दिग्विजय ने कहा था, “मुस्लिमों की कट्टरता जितनी खतरनाक है, उतनी ही हिंदुओं की कट्टरता भी। अगर बहुसंख्यक आबादी का सांप्रदायीकरण होता है, तो देश के लिए यह बड़ी समस्या होगी।” उन्होंने उग्र हिंदुत्व की तुलना इमरान खान के रेडिकल इस्लाम से की थी।

मंत्री तुलसी सिलावट का पलटवार

सिलावट ने दिग्विजय को कांग्रेस का कोरोना बताते हुए कहा था, “कोरोना की उत्पत्ति चीन से हुई थी, इसलिए सिंह को भी चीन में जन्म लेना चाहिए था।”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version