भिंड के नगर पालिका परिषद गोहद को सोमवार को पहारिया राइस मिल ने शव वाहन भेंट किया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विधि-विधान से पूजन कर वाहन को हरी झंडी दिखाई।
.
शहर में इस वाहन के आगमन से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी। कलेक्टर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण है और इससे नागरिकों को अंतिम संस्कार के दौरान मदद मिलेगी।
गोहद में शव वाहन की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इस नई सुविधा से नगर पालिका की सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को अंतिम संस्कार के लिए वाहन के इंतजार से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार गोहद और उद्योग विभाग के अधिकारी अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।