Homeराज्य-शहरइंदौर में 'नाद महोत्सव': नृत्य प्रस्तुतियों से मुग्ध दर्शक पहुंचे स्वप्न...

इंदौर में ‘नाद महोत्सव’: नृत्य प्रस्तुतियों से मुग्ध दर्शक पहुंचे स्वप्न लोक में, प्रतिभाओं को दिया नाद योगी और नाद योग रत्न सम्मान – Indore News


भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की परंपरा को संरक्षित और संवर्धित करने में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले नाद योग गुरुकुल ने गुरुवार शाम अपने वार्षिक उत्सव नाद महोत्सव का आयोजन किया। इस महोत्सव ने 31वें वर्ष में प्रवेश किया। शानदार नृत्य प्रस्तुतियों स

.

इस अवसर पर शिवाश पटेल और सुमित मालवीया को नाद योगी सम्मान, नृत्यांगना हिनल परमार और नृत्यांगना आंचल जैन को युवा कला सम्मान के साथ ही 11 प्रतिभाओं को नाद योग रत्न से सम्मानित किया गया।

शानदार प्रस्तुति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चेलावत थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में शेखर शुक्ल, कांचन तारे उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत शुभ गजवदन गणेश स्तुति से हुई, जिसके बाद कृष्ण स्तुति, शिव स्तुति, देवी स्तुति और गणपति स्तुति की अद्भुत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मेरे कान्हा”, “महागणपतिम”, “आत्म राम”, “मेरी आपकी कृपा” और “नमो नमः” जैसी भावपूर्ण रचनाओं ने सभी का दिल जीत लिया।

नृत्य में अद्भुत तालमेल

ऑनलाइन बैच के बच्चों की प्रस्तुतियां भी पर्दे पर दिखाई गईं, जिसने यह सिद्ध किया कि सीखने की असीम लगन हो तो व्यक्ति कहीं से भी अपनी कला को निखार सकता है।

महोत्सव की विशेष रूप से “नागर नंद जी के लाल”, “शिवनाद”,”शिवाय”, “डाकला”, “अगम”, और “जयति जयति” को काफी सराहना मिली। कार्यक्रम का समापन एक अद्भुत सरप्राइज एक्ट “चला वाही देश” से हुआ, जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया।

बिना योग के शिव का अनुभव संभव नहीं है। शिव के योग का अर्थ मात्र आसन नहीं है, बल्कि ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से शिव तत्व का अनुभव करना ही सच्चा योग है। इसी योग को साकार करते हुए डॉ. रागिनी मक्खर के सोलो एक्ट ‘योग शिव तत्व – द ऑर्बिट ऑफ रिदम’ ने एक अद्वितीय और दिव्य अनुभूति प्रदान की।

संसार एक चक्र है….

नादयोग के संगीत विभाग द्वारा अलग-अलग रागों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, जिसका संचालन गौतमसिंह राज और जयवंत मक्खर ने किया। जयवंत मक्खर ने अपनी सोलो परफॉर्मेंस में एडवांस लेवल ड्रम बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जैन द्वारा किया गया। स्वागत भाषण नादयोग की हेड गर्ल तन्वी शाह द्वारा दिया गया।इस बार महोत्सव में योग और नवाचार का संगम देखने को मिला, जिसने पूरे आयोजन को और अधिक रंगीन और प्रभावशाली बना दिया। नाद महोत्सव ने भारतीय कला और संस्कृति की अमूल्य धरोहर को नए आयाम देते हुए दर्शकों के मन मोह लिया।

नमन…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version