कनाडिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा।
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा। आरोपी बोलेरो वाहन में शराब की पेटियां भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन का पीछा कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो से करीब 40 पेटी अवैध श
.
डीसीपी जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कनाडिया थाना पुलिस की टीम ने बायपास स्थित फोनिक्स टाउनशिप के पास एक बोलेरो (MP09WL7588) को रोका। पुलिस को देखते ही आरोपी बोलेरो तेज गति से भगा ले गए, लेकिन जल्दबाजी में वाहन सड़क से नीचे उतर गया।
पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए आरोपियों को पकड़ा।
जांच के दौरान बोलेरो में शराब की बड़ी खेप मिलने पर आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने शराब को अवैध रूप से ले जाने की बात कबूली। गिरफ्तार आरोपियों में बंटी जायसवाल, गौरव इंगले, बनवारी गुर्जर, रोहित सूर्यवंशी, चंद्रभान चौहान और हेमंत बुंदेला शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाना था। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग को भी सूचना दी गई है।