Homeजॉब - एजुकेशनएईआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू: RPSC ने निकाली थी 9...

एईआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू: RPSC ने निकाली थी 9 पदों पर वैकेंसी, 14 मई लास्ट डेट – Ajmer News



राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। इसके लिए 14 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया -ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ऐसे करें अप्लाई

  • अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद सिटिजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लॉगिन कर सिटिजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी

  • गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च से शुरू हुए। 22 अप्रेल 2025 की रात्रि 12 बजे तक लास्ट डेट है।
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 मई की रात तक किए जा सकेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version