इंदौर स्वच्छता में सात नंबर वन आ चुका है। आठवीं बार के लिए नगर निगम के अधिकारी सफाई, सौदर्यीकरण से लेकर सभी पैरामीटर पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से टीम इंदौर में है और अलग-अलग जगह सर्वेक्षण कर रही है।
.
एक तरफ जहां इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ चेन्नई के कांग्रेस सांसद ने वहां के अफसरों को पहले इंदौर का दौरा करने के लिए कहा है। दरअसल, चेन्नई नगर निगम के अधिकारी कचरा प्रबंधन तकनीकों का अध्ययन करने मई में यूरोप का दौरा करेंगे। इसके लिए विश्व बैंक चेन्नई के अधिकारियों को बार्सिलोना जैसे शहरों का दौरा करने में मदद करेगा। ताकि वो स्वच्छ कचरा प्रबंधन का अध्ययन कर सके। इससे तमिलनाडु को स्थानीय डंप यार्ड पर हो रहे विरोध के बीच बेहतर समाधान पाने में मदद मिल सके।
कांग्रेस सांसद ने अधिकारियों को इंदौर दौरा करने को कहा।
कांग्रेस सांसद ने कहा-पहले इंदौर का दौरा करें अधिकारी
कांग्रेस के सांसद कार्ति पी.चिदंबरम ने अधिकारियों के यूरोप के शहरों के दौरे पर जाने की आलोचना की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर कहा कि क्या चेन्नई निगम किसी भी पिछले अध्ययन दौरे से किसी एक सीख और उससे लागू काम का नाम बता सकता है ? उन्होंने कहा कि खराब कचरा प्रबंधन, आवारा कुत्ते और मवेशी, गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान बन गई है। शुरुआत के लिए अफसर इंदौर का दौरा करें। उन्होंने सुझाव दिया है कि अधिकारी इंदौर का दौरा करें, जो कचरा प्रबंधन के लिए जाना जाता है। जिससे वे सर्वोत्तम तरीकों को सीखे और अपना सकें। पिछले कई दिनों से टीम इंदौर में
नगर निगम के सूत्रों ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर टीम रंगपंचमी के बाद इंदौर आ चुकी है। पिछले कुछ दिनों से टीम अलग-अलग जगहों पर जाकर सर्वेक्षण कर रही है। आगामी एक-दो दिन टीम यहीं पर रहकर सर्वेक्षण करेंगी। इसके साथ ही वह यहां के लोगों से फीडबैक भी लेगी और उसे रिकॉर्ड भी करेगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा प्रदेश के साथ ही देशभर में हो चुकी है। दूसरे शहरों से भी कई अधिकारी इंदौर आकर यहां की सफाई व्यवस्थाओं को समझ चुके है। कुछ माह पहले पुणे से भी अधिकारियों का दल इंदौर आया था और यहां की व्यवस्थाओं को समझा था।