सुरक्षा के लिहाज से अब वल्लभ भवन के सामने की झुग्गियों को हटाकर उसे सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसका अधिकांश हिस्सा ग्रीन लैंड के रूप में विकसित होगा। बचे हुए हिस्से में ऑफिस, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और रहवासी एरिया डेवलप किया जाएगा।
.
वल्लभ भवन झुग्गियों को हटाने का यह प्लान ‘बी’ है। इसमें 8214 झुग्गियों को डेढ़ से दो किमी दायरे में शिफ्ट किया जाना है। सभी झुग्गियां अलग-अलग इलाकों में शिफ्ट होंगी। इसके लिए जहांगीराबाद, बाणगंगा और कोलार समेत अन्य इलाकों को चिह्नित किया गया है। प्लान फाइनल हो गया है, अब इसे प्रमुख सचिव को दिखाया जाएगा। पहले प्लान में झुग्गियों को हटाकर उन्हें वहीं पक्के मकान देना तय किया था, लेकिन प्रमुख सचिव ने इस पर आपत्ति जताई थी।
इसके बाद दूसरा प्लान बनाया गया। वल्लभ नगर में जितनी भी झुग्गियां हैं, सब सरकारी जमीन पर हैं। इनमें काफी जमीन ग्रीनलैंड और कुछ नजूल की है। ऐसे में नए प्लान में इसके अधिकांश हिस्से को ग्रीन लैंड में विकसित किया जाएगा।
प्रशासन का प्लान बी... जहांगीराबाद, बाणगंगा और कोलार सहित अन्य इलाकों में शिफ्टिंग के लिए जगह चिह्नित
पहले झुग्गियां हटाकर यहां फ्लैट बनाने की योजना थी
पहले वल्लभ भवन के पास की झुग्गियों को हटाकर यहां बनने वाले फ्लैटों की लागत एक हजार करोड़ रु. बताई गई थीं। यहां से मुक्त जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपए प्रति हेक्टयर आंकी गई है। हालांकि कलेक्टर गाइडलाइन में ये 8.80 करोड़ प्रति हेक्टेयर है। यहां पक्के मकान देने की बात थी। अति सुरक्षित जोन होने के कारण पीएस के निर्देश के बाद आसपास जमीन खोजी जाने लगी।
अरेरा हिल्स की झुग्गियां भी हटेंगी
वल्लभ भवन के अलावा अरेरा हिल्स की अन्य झुग्गियों को भी हटाकर उन्हें दूसरी जगह पर मकान बनाकर विस्थापित किया जाएगा। इसके पहले एक टीम पूरे इलाके का डोर-टू-डोर सर्वे करेगी। इसमें हर व्यक्ति की पूरी डिटेलिंग होगी कि वह क्या करता है। कहां काम पर जाता है। कहां उसका स्कूल है। उसका व्यवसाय क्या है। उसी के अनुसार उसे नई जगह पक्के मकान दिए जाएंगे।
इनसे शुरुआत होगी… भीम नगर, वल्लभ नगर 1-2, ओम नगर 2-3 और मालवीय नगर की छह बस्तियों को पहले चरण में शिफ्ट किया जाएगा। भीम नगर में सबसे ज्यादा 4908 झुग्गियां हैं। इसके बाद वल्लभ नगर-1 में 1410 झुग्गियां हैं। सबसे कम मालवीय नगर में 128 झुग्गियां हैं। इनमें करीब 28 हजार से ज्यादा जनसंख्या रहती है।
आसपास ही पक्के मकान बनाकर देंगे
मुख्यमंत्री की मंशानुसार शहर को झुग्गीमुक्त करने और उन्हें पक्के मकान देने के लिए काम कर रहे हैं। वल्लभ भवन के पास के झुग्गीवासियों को यथासंभव पास के इलाकों में ही पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। – कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर