Last Updated:
Auspicious Dreams In Hinduism: स्वपन शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कोई ना कोई मतलब अवश्य होता है. ये सपने भविष्य की जानकारी देते हैं और आपकी किस्मत को भी चमका सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे स…और पढ़ें
इन 5 में से आ जाए कोई एक भी सपना
हाइलाइट्स
- सपने में अच्छा भोजन करना शुभ संकेत है.
- सपने में कमल का फूल देखना भाग्योदय का संकेत है.
- सपने में सफेद हाथी देखना अमीर बनने का संकेत है.
सपने देखना एक सामान्य क्रिया है लेकिन स्वपन शास्त्र ऐसा नहीं मानता. इस शास्त्र के अनुसार, सपने देखना एक संयोग नहीं है बल्कि यह भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देता है. प्राचीन काल में राजा-महाराजा अपने दरबार में एक स्वप्न विशेषज्ञ रखते थे ताकि वह सपनों के रहस्यों के बारे में जानकारी दे सकें. आज हम आपको ऐसे 5 सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से अगर एक भी सपना आपको आ जाए तो समझ लें कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और आपकी किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं इन 5 सपनों के बारे में…
सपने में अच्छा भोजन करना
स्वपन शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में अच्छा खाना या मनपसंद खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और घर पर भी कोई बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. साथ ही यह सपना शुभ समाचार मिलने का भी संकेत देता है.
सपने में कमल का फूल देखना
सपने में कमल का फूल दिखाई दे रहा है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है. स्वपन शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में कमल का फूल दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ है कि माता लक्ष्मी का आपको आशीर्वाद मिलेगा और आपका भाग्योदय भी होने वाला है. साथ ही अगर आप धन संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं तो वह भी दूर होने वाला है और आपकी इनकम के स्त्रोत भी बढ़ने वाला है.
सपने में सफेद हाथी देखना
अगर आप सपने में हाथी देख रहे हैं तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले दिनों में नौकरी व कारोबार में जमकर फायगा होगा और अचानक से धन लाभ की स्थिति भी बनने वाली है. वहीं अगर आप सपने में सफेद हाथी देख रहे हैं तो यह भी बहुत शुभ संकेत माना जाता है, इसका अर्थ है कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं और हर कदम पर भाग्य का भी साथ मिलेगा.
सपने में दूध से स्नान करना
सपने में अपने आप को अगर दूध से स्नान करते हुए देख रहे हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वह मिलने वाला है और नौकरी करने वालों की इनकम में वृद्धि होने वाली है. इस तरह के सपने तरक्की के द्वार खोलते हैं और आने वाले भविष्य में आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, इस बात की ओर इशारा करते हैं.
सपने में बारिश देखना
स्वपन शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में बारिश देख रहे हैं या फिर अपने आपको बारिश में भीगते हुए देख रहे हैं तो यह शुभ संकेत माना गया है. इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक धन लाभ होगा और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिर्टन मिलने की भी संभावना बन रही है. साथ ही आपके जीवन में कोई खास व्यक्ति आ सकता है, जो आपको सभी समस्याओं से निकाल सकता है और उनकी सलाह से अच्छा धन लाभ हो सकता है.
March 18, 2025, 17:38 IST
इन 5 में से आ जाए कोई एक भी सपना, तो समझ लें आने वाले हैं आपके अच्छे दिन