जसप्रीत बुमराह
क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज, नए नए कीर्तिमान रचने की होड़ में लगे रहते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें वे नहीं बनाना चाहते। ऐसा ही एक रिकॉर्ड इस वक्त आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के नाम है। वे काफी अच्छी लीड से आगे चल रहे हैं और इस भी कोई भी गेंदबाज नहीं चाहेगा कि वे इसमें जसप्रीत बुमराह से आगे निकल जाए।
जसप्रीत बुमराह ने डाली हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल
दरअसल क्रिकेट में नो बॉल का एक पाप की तरह माना जाता है। टी20 क्रिकेट में तो ये और भी ज्यादा भारी पड़ता है, क्योंकि एक रन तो नो बॉल का जाता ही है, इसके बाद बल्लेबाज को अगली बॉल पर फ्री हिट मिलता है, जिसमें बल्लेबाज केवल रन आउट ही हो सकता है। इससे जहां एक और गेंदबाजी वाली टीम को नुकसान होता है, वहीं बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। अक्सर देखा गया है कि फ्री हिट पर बल्लेबाज चौका या फिर छक्का जड़ देता है। आईपीएल के अभी तक के इतिहास की बात करें तो जसप्रीत बुमराह वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा नो बॉल डाली हैं।
पहले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह अभी तक आईपीएल के 133 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान वे 32 नो बॉल डाल चुके हैं। इतने बड़े गेंदबाज से आप इस तरह की उम्मीद तो नहीं करते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि तेज गेंदबाज ही नो बॉल ज्यादा डालते हैं। हालांकि इस साल फिलहाल कुछ मैचों से जसप्रीत बुमराह बाहर रह सकते हैं, उम्मीद की जानी चाहिए कि पहले हाफ के बाद वे अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करते हुए नजर आएंगे।
ये रही बुमराह के बाद की लिस्ट
इसके बाद अगर आगे की बात की जाए तो उमेश यादव का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। उमेश यादव ने 147 आईपीएल मैच खेलकर 24 नो बॉल डाली हैं। ईशांत शर्मा अब तक 110 आईपीएल मैच खेलकर 23 नो बॉल डाल चुके हैं। एस श्रीसंत ने तो 44 आईपीएल मैच खेलकर ही 23 नो बॉल डाली हैं। स्पिनर अमित मिश्रा ने 162 आईपीएल मैच खेलकर 21 नो बॉल डाली हैं। लसिथ मलिंगा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं, उन्होंने 122 मैच खेलकर आईपीएल में 18 नो बॉल डाली हैं। इस लिस्ट को अगर ध्यान से देखें तो पाते हैं कि इस साल तो कम से कम जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड टूटते हुए नजर नहीं आता।
Latest Cricket News