हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में एक गंभीर हमले की घटना सामने आई है। गांव खैरी के दो युवकों पर 5 अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गांव किनाला से खैरी की तरफ जा रहे थे
जानकारी के अनुसार पीड़ित सोनू ने बताया कि 12 फरवरी को दोपहर के समय वह अपने दोस्त मनीष के साथ बाइक पर गांव किनाला से खैरी की तरफ जा रहे थे। किनाला-खैरी रोड पर स्थित ब्रेकर के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4-5 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने बिना किसी कारण के दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जान से मारने की दी धमकी
घटना के बाद पीड़ितों को पहले नागरिक अस्पताल बरवाला ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वर्तमान में दोनों युवकों का वहीं इलाज चल रहा है। उकलाना पुलिस ने पीड़ित सोनू की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोकने, हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।