HomeबॉलीवुडRehman made fun of Allahabadia | रहमान ने उड़ाया अलाहबादिया का मजाक:...

Rehman made fun of Allahabadia | रहमान ने उड़ाया अलाहबादिया का मजाक: बोले- ‘मुंह खोलने पर क्या होता है, हमने देखा’ विक्की कौशल ने पूछा- रोस्टिंग पर बात करें


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग समय, रणवीर अलाहबादिया को खुलकर क्रिटिसाइज कर रहे हैं तो कुछ बिना नाम लिए। इस पूरी कंट्रोवर्सी पर म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नाम ए आर रहमान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए रणवीर अलाहबादिया का मजाक उड़ाया है।

इमोजी के जरिए कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन

रहमान और एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म ‘छावा’ के म्यूजिक लॉन्च पर क्रिप्टिक कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। लॉन्च इवेंट में जब विक्की ने रहमान से उनके संगीत को तीन इमोजी में डिस्क्राइब करने के लिए कहा, तो संगीतकार ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि मैं अपना मुंह बंद रखूं।’

रहमान आगे कहते हैं- ‘मुझे लगता है कि पिछले हफ्ते हमने देखा है कि मुंह खोलने पर क्या-क्या होता है।’ जब क्राउड ने उनके जवाब को पॉजिटिव रिस्पांस दिया तो विक्की ने उनसे पूछा, ‘रोस्टिंग के बारे में बात करें।’

घर में जो मर्जी बोलिए लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की कॉमेडी को सपोर्ट नहीं करते हैं। और उन्होंने सेल्फ-सेंसरशिप का सुझाव दिया। इंडिया टुडे के अनुसार, बोनी ने कहा, ‘उन्होंने जो किया, मैं उसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता। इसमें लिमिटेशन और सेल्फ-सेंसरशिप भी होनी चाहिए। घर के अंदर आप जो चाहें बोल सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आपको सावधान और अनुशासित रहने की जरूरत है।’

यंग जनरेशन को चाहिए सस्ती पब्लिसिटी

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए एक्टर राजपाल यादव ने कहा है कि ‘ऐसा लगता है कि ये सस्ती पॉपुलैरिटी पाने के चक्कर है। ये क्या होता जा रहा है हमारी युवा जनरेशन को। इस तरीके के लोग अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते।’

———————

इस जुड़ी यह खबर पढ़ें..

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर समय रैना को दूसरा समन:US में है यूट्यूबर, पेश होने के लिए अधिक समय की मांग की

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को इस हफ्ते में दूसरी बार समन भेजा है। साथ ही साइबर सेल ने समय को सोमवार, 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version