Homeहरियाणाउचाना विधायक देवेंद्र चतुर्भुज ने नायब सैनी को दी बधाई: बोले-...

उचाना विधायक देवेंद्र चतुर्भुज ने नायब सैनी को दी बधाई: बोले- जनता से किए वादे पूरा करेंगे; कांग्रेस को बताया अहंकारी – Uchana News



उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री।

उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने मंगलवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर नायब सैनी को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जो वादे भाजपा, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किए है वो सभी वादे पूरे होंगे। प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा को पू

.

सीएम नायब सैनी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार पर प्रदेश के मतदाताओं ने भरोसा जताते बहुमत देने का काम किया है। युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देकर भाजपा ने प्रदेश में नया इतिहास बनाने का काम किया है। तो किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर सरकार खरीद रही है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ने चुनाव में भ्रामक प्रचार किए गए, लेकिन कोई भी भ्रामक प्रचार कामयाब नहीं हुआ। जींद में पहली बार 5 सीटों में से भाजपा को 4 सीटें देने का काम मतदाताओं ने किया। जींद राजनीति की राजधानी है। जींद पूरे प्रदेश का मूड बताती है।

उन्होंने कहा कि उचाना को विकास के मामले में नंबर वन पर लेकर जाएंगे। जो-जो अधूरे काम है उचाना में उनको पूरा करवाने का काम करेंगे। साधारण परिवार के युवा पर उचाना के मतदाताओं ने जो भरोसा जताया है उस भरोसे पर वो खरा उतरने का काम करेंगे। सीएम नायब सैनी की अगुवाई में उचाना को विकास के पथ पर लेकर जाएंगे। बिना भेदभाव के हलके के गांवों में विकास कार्य तेजी से करवाए जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version