दिल्ली में युवा कांग्रेस ने बुधवार को ‘नौकरी दो-नशा नही महाआंदोलन’ आयोजित किया। नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर हुए इस आंदोलन में मंडला जिले से भी बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।
.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशु जैन ने बताया कि लगातार ड्रग्स की बड़ी खेपों का पकड़ा जाना, इस बात का सबूत है कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रही है। जिससे समाज में बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। भाजपा की सरकार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने में रुचि लेने की बजाय उन्हें धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने के प्रयास कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस महाआंदोलन के जरिए केंद्र सरकार से नशे के खिलाफ कारगर कदम उठाने और युवाओं को रोजगार देने के मांग की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहिणी स्वरूप, आकाश पटेल, नीलेश राय, दीपांशु सराठे, राहुल अहिरवार, हेमंत कटारे, अनिल, रवि यादव, हिमांशु, पायल पटेल, सोनम, दीपिका, रश्मि यादव, राजेश, गंगाराम, संजय, कैलाश आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।