शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में साल 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थियों ने उज्जैन में एकत्रित होकर रजत जयंती मिलन समारोह का आयोजन किया। कॉलेज के यादगार पलों, दोस्ती और उपलब्धियों का जश्न था।
.
यह आयोजन सभी साथियों को बीते दिनों की खूबसूरत यादों में ले गया। पुराने दोस्तों के साथ मस्ती, धमाल के साथ इंजॉय किया। इस दौरान दोस्तों ने 10 लाख रूपए की राशि एकत्रित की है। यह राशि कॉलेज को सौंपी जाएगी। जिससे कॉलेज में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को राशि के ब्याज से छात्रवृत्ति मिल सके।
25 साल के लंबे समय के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले वर्ष 1999 बैच के स्टूडेंट उज्जैन पहुंचे। इस दौरान सभी पुराने मित्रों के साथ पुरानी यादों में खो गए।
सभी पुराने विद्यार्थियों को एकत्रित करने वाले पंकज अग्रवाल ने बताया कि विगत छह महीने से पुराने दोस्तों के मिलने का प्लान चल रहा था। परेशानी यह है कि भारत के अन्य प्रांत के अलावा अधिकांश मित्र विदेशों में कार्यरत है। जिसके कारण एक समय में एक साथ मिलने का अवसर नही हो पा रहा था। एक महीने में प्रयास तेज हुए तो शुक्रवार को करीब 25 पुराने मित्रों से मुलाकात हो गई।
1999 बैच के सभी दोस्तों ने मिलकर कॉलेज के दिनों में की गई मस्ती को फिर से दोहराया।
बस इसके बाद दोस्त जब एक जगह इकट्ठा हुए तो माहौल में एक अलग ही गर्मजोशी थी। पुरानी बातों का सिलसिला, चेहरे पर मुस्कान और कॉलेज के दिनों की घटनाओं ने सभी को अतीत की ओर खींच लिया। सभी दोस्तों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रैगिंग थप्पड़ की यादों के बीच ठहाकों में शाम बिता दी। कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल, अक्षत निंबालकर, स्वप्निल भटनागर, प्रकाश पाटीदार, विकास, कल्याणी तिवारी, मोनिका व्यास, प्रियंका लाल, प्रशांत सतारकर, दर्पण पोतनीस मौजूद थे।
10 लाख की राशि कॉलेज में देंगे
पंकज अग्रवाल ने बताया कि देश और विदेश से उज्जैन पहुंचे 99 बैच के दोस्तों ने कॉलेज में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रांरभिक तौर पर 10 लाख रूपए की राशि जमा की है। राशि का चेक शनिवार को कॉलेज प्राचार्य को सौंपेगें। यह राशि कॉलेज फंड में एफडी हो जाएगी। इस राशि से प्राप्त ब्याज से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी दोस्तों ने इंडस्ट्री-एकेडमिक प्रोजेक्ट्स के लिए योगदान देने का संकल्प लिया है।
बिछड़े दोस्तों को भी याद किया
पुराने दोस्तों ने साथ मिलकर धमाल तो किया, लेकिन इस दौरान उनके बैच में शामिल 6 सदस्यों के बिछड़ने की पीड़ा भी थी। मिलन समारोह में दिवंगत हो चुके दोस्तों को याद करने के लिए उनकी फोटो फ्रेम लगाकर उनके साथ बिताए पलों को सभी याद करते रहे।