विदिशा में रेप के आरोपी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार शाम को नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
.
5 दिसंबर को गंजबासौदा की एक महिला ने योगेंद्र सोलंकी पर नटेरन थाने में रेप की FIR कराई थी। जिसके बाद से ही वो फरार था। आरोपी योगेश सोलंकी 23 दिनों से पुलिस से छिपते फिर रहा था। दो बार पुलिस ने उसकी लोकेशन पर रेड भी की, लेकिन उसके पहले ही वह फरार हो जाता था।
नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया-
कई दिनों से दुष्कर्म के आरोपी योगेंद्र सोलंकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। शनिवार को आरोपी ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया। उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां उसे 10 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।
सरेंडर से पहले VIDEO में आरोपी ने ये कहा..
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने सरेंडर के पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने आप को बेकसूर बताया। कहा कि मेरे साथ अगर न्याय होता है तो मेरी अस्थियां गंगा में बहा देना, नहीं तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना। उन्होंने वीडियो में कहा-
मैं 30 साल से एक राजनीतिक दल में कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था, मुझे उम्मीद थी कि मैं आने वाले समय में भाजपा का जिला अध्यक्ष बन सकता हूं। यह भी उम्मीद थी कि अगली बार भारतीय जनता पार्टी मेरे कार्यों को देखते हुए संसद या विधानसभा का प्रत्याशी बनाए। लेकिन यह हालत अब मेरे साथ नहीं रहे, क्योंकि मुझे षड्यंत्रपूर्वक धारा 376 में फंसा दिया गया है।
बेटी की शादी में पैसे लिए और मुझे फंसा दिया आरोपी योगेंद्र सोलंकी ने कहा- मैंने किसी लड़की का बलात्कार नहीं किया है। मेरे गांव में ही उक्त लड़की के परिवार से मेरे पिताजी के जमाने से ही जमीन का विवाद था। कुछ साल पहले उस जमीन पर मैं खुद काबिज हो गया, लेकिन मैं उनके षड्यंत्र को समझ नहीं पाया। उन्होंने मुझे अपना बनाकर मुझसे उनकी बड़ी बेटी की शादी में पैसे ऐंठे और फिर मुझे ऐसे जाल में फंसा दिया, जिसे मैं सुलझा नहीं सका।
आरोपी ने कहा कि ‘पिताजी और मैंने अपने जीवन का अमूल्य समय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में दिया है। मेरे पिताजी मीसाबंदी रहे हैं। उन्होंने भी जब तक रहे, वह भी अपनी विचारधारा के साथ चलते रहे। मैं आज भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रहा, इसका मुझे बहुत दुख और तकलीफ है। मुझे प्रताड़ित कर दबाव बनाया गया कि तुम पैसा नहीं दोगे तो बलात्कार की रिपोर्ट डाल देंगे। इन धमकियों को लेकर मैं ढाई महीने पहले नटेरन पुलिस थाने को भी बता चुका हूं।
महिला ने योगेश सोलंकी पर ये आरोप लगाए रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने एफआईआर में बताया, ‘योगेंद्र सोलंकी बासौदा में रहते हैं। खेती-बाड़ी के सिलसिले में गांव आना-जाना होता रहता है। करीब 4 साल पहले एक दिन वे हमारे घर आए। उस समय मम्मी-पापा और भाई काम से गांव से बाहर गए थे। मैं घर पर अकेली थी। उन्होंने डरा-धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया। कहा कि किसी को बताया तो तेरे मां-बाप और भाइयों का मर्डर करा दूंगा। मैं डर गई थी। इसी कारण घरवालों को कुछ नहीं बताया।’
महिला ने आगे बताया कि ‘इसके बाद योगेंद्र जब भी गांव आते तो डरा-धमकाकर रेप करते। एक बार मैं बासौदा गई थी। पता लगते ही योगेंद्र मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले गए। वहां भी रेप किया। मैं इससे तंग आ गई थी। घर पहुंची तो योगेंद्र की करतूत घरवालों को बताई।’
कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची थी और शिकायत दर्ज कराई थी।
जुलाई में हुआ था समझौता, करवाई थी नोटरी
पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने 30 जुलाई 2024 में गुलाबगंज में लिखा-पढ़ी करवाई थी, जिसमें उन्होंने चार सालों से दोनों के बीच संबंध की बात स्वीकार की थी। दोनों ने स्वेच्छा से संबंध तोड़ने की बात भी लिखी थी। युवती के भरण पोषण के लिए 15 लाख रुपए का जिक्र किया था।
इस लिखा-पढ़ी पर भाजपा नेता और युवती के हस्ताक्षर के साथ में दो गवाह सुरजीत सिंह राजपूत और जयंत पाठक के भी हस्ताक्षर हैं। हालांकि राजीनामा को लेकर युवती का कहना था कि उस पर जबरन दबाव डालकर साइन करवाए गए हैं। मैंने उनसे कोई रुपए नहीं लिए।
इस नोटरी को लेकर पीड़िता ने एफआईआर में भी जिक्र किया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि रेप के बाद यह बात मम्मी-पापा को बताई थी। पापा ने बदनामी के डर से योगेंद्र की रिपोर्ट करने से अच्छा उनसे बात करना समझा। पापा ने योगेंद्र से बोला कि अभी हम रिपोर्ट नहीं कर रहे, लेकिन मेरी बेटी की शादी के बाद अगर कोई परेशानी हुई तो तुम लोग जिम्मेदार रहोगे।
इस पर योगेंद्र ने कहा था कि हम शादी का खर्चा उठा लेंगे। योगेंद्र और हमारे बीच शादी का खर्च उठाने की बात को लेकर रीनू चाचा के सामने लिखा-पढ़ी हुई। इसके बाद भी योगेंद्र जब भी गांव में आते तो मुझे धमकाते कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, मुझसे संबंध बनाकर रख नहीं तो तेरी शादी नहीं होने दूंगा। उन्होंने अपने हिसाब से ही लिखा-पढ़ी करवाई है ।
पीड़िता और आरोपी योगेंद्र सोलंकी के बीच समझौता हुआ था। इसकी नोटरी भी की गई थी।
केस होने के बाद भाजपा से दिया था इस्तीफा रेप का केस होने तक योगेंद्र सोलंकी भाजपा में जिला उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे। रेप का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेज दिया था। जिसके बाद वे फरार हो गए थे। लिखित इस्तीफा मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन ने कहा था- ‘योगेंद्र ने जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, जब तक मैं उनसे बरी नहीं हो जाता, तब तक पार्टी से बाहर रहूंगा। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।’
योगेंद्र सोलंकी ने भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेजा था।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले-बुलडोजर चलाएं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा, ‘भाजपा चाल-चरित्र और चेहरे की बात करती है, लेकिन उसके नेता रिश्तों को ही तार-तार कर रहे हैं। वे अपने ही घर की महिलाओं को नहीं छोड़ रहे तो दूसरी महिलाओं को कैसे संरक्षण देंगे?’ उन्होंने रेप के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
संबंधित खबर पढ़ें
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर रेप का केस:विदिशा में भतीजी बोली-4 साल से धमकाकर दुष्कर्म कर रहा
विदिशा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर पर रेप का आरोप लगा है। 23 वर्षीय पीड़िता रिश्ते में सोलंकी की भतीजी लगती है। उसकी शिकायत पर नटेरन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की टीमें फरार सोलंकी के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं, सोलंकी ने पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को सोमवार सुबह अपना इस्तीफा भेजा है। कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें