Homeमध्य प्रदेशउज्जैन की मक्सी रोड उद्योगपुरी में भीषण आग्निकांड: रमेश आईल मिल...

उज्जैन की मक्सी रोड उद्योगपुरी में भीषण आग्निकांड: रमेश आईल मिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आईल,खली और मशीनें जलकर खाक – Ujjain News



उज्जैन की मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह आगजनी की एक बड़ी घटना हो गई। रमेश आईल मिल में सुबह साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई। मिल में रखे आईल और खली के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

.

मौके पर पहुंचे चार फायर फाइटर्स ने फायरमैन अंकित राजपूत के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में फैक्ट्री के गोदाम में रखा तेल, कपास्या खली और मशीनें जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version