Homeदेशउज्जैन के संत बोले-ओवैसी! 15 नहीं, 5 मिनट ही काफी: कहा-...

उज्जैन के संत बोले-ओवैसी! 15 नहीं, 5 मिनट ही काफी: कहा- चुनौती स्वीकार, राणा प्रताप और शिवाजी की संतान गंदगी साफ कर देगी – Ujjain News


संतों ने कहा- ये लोग देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। इन पर एफआईआर हो।

उज्जैन के संतों ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आह्नान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने कहा- 15 मिनट नहीं, हम आपको पंद्रह दिन देते हैं। आप अपनी पूरी तैयारी के साथ आएं। आपकी चुनौती हमने स्वीकार कर ली

.

वहीं, नाथ संप्रदाय के संत रामनाथ जी महाराज बोले- आप 15 मिनट मांग रहे हैं। हमारे लिए सिर्फ 5 मिनट काफी हैं। देशभर में नागा संप्रदाय के इतने संत हैं कि 5 मिनट में आपका काम तमाम होने में समय नहीं लगेगा। संत एक हाथ में शास्त्र और दूसरे में शस्त्र रखते हैं।

दोनों संतों ने यह बात रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए कही। वीडियो में वे बंदूक और पिस्तौल के साथ नजर आए। उन्होंने ये बात हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कही, जो उन्होंने महाराष्ट्र में बुधवार को दिया।

महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी मोबाइल और घड़ी दिखाते हुए बोले, ‘अभी कितना टाइम हुआ है… 15 मिनट।’ ये कहते हुए ओवैसी ने अपना मुंह पकड़ लिया और बोले, ‘सॉरी।’ फिर उन्होंने कहा कि अभी 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हैं। मीडिया वालों, घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी।’ ओवैसी ने इसे चुनाव प्रचार के टाइम खत्म होने में 15 मिनट बाकी होने से जोड़ दिया जबकि यह उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की भड़काऊ टिप्पणी थी।

छोटे भाई अकबरुद्दीन ने 2012 में दिया था विवादित बयान दरअसल, 15 मिनट वाली टिप्पणी सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के उस भड़काऊ भाषण का हिस्सा थी, जो उन्होंने 2012 में दिया था। अकबरुद्दीन ने कहा था, ‘100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है। देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है।’

इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। मामला कोर्ट भी गया था। हालांकि, 2022 में अकबरुद्दीन को मामले में बरी कर दिया गया था।

अतुलेशानंद महाराज बोले-इनकी सभा बैन होनी चाहिए महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने वीडियो में कहा, ‘जो भी आएगा, वह कटेगा निश्चित रूप से। वे अपनी प्रजाति के लोगों को उकसाते हैं और देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम करते हैं। उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इनकी सभा बैन होनी चाहिए क्योंकि ये भारत की अखंडता, संप्रभुता को खत्म करने के लिए तत्पर हैं। 15 मिनट पुलिस हटाने की बात कर रहे हैं तो भई, हटी हुई है पुलिस…आप तो अपना काम करने के लिए निकलें। महाराणा प्रताप और शिवाजी की संतान सारी गंदगी खत्म कर देगी।

महामंडलेश्वर ने कहा कि अगर कोई हिंदू इस विषय पर बोलता तो शायद उसके ऊपर एफआईआर दर्ज हो जाती। इस्लाम के विरुद्ध कोई हिंदू बोलता तो उसका सर कलम कर दिया जाता लेकिन ये दो लोग बार-बार देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। इन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

रामनाथ महाराज बोले- हमारे लिए सिर्फ 5 मिनट काफी वहीं, रामनाथ जी महाराज ने कहा, ‘सुन लो ओवैसी। संत एक हाथ में शास्त्र और दूसरे में शस्त्र रखते हैं। आप 15 मिनट मांग रहे हैं, हमारे लिए सिर्फ 5 मिनट काफी हैं। देशभर में इतने ज्यादा नागा संत संप्रदाय के संत हैं कि 5 मिनट भी आपका काम तमाम होने में नहीं लगेगा। संत समाज शास्त्र और शस्त्र लेकर मैदान में उतरने को तैयार है।’

संतों के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी सांसद उमेशनाथ जी महाराज ने कहा-

किसी के कहने से कुछ नहीं होता है, मैदान पर आकर देख लें। ओवैसी को संतों की ताकत का अंदाजा नहीं है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version