Homeउत्तर प्रदेशउन्नाव: गंगा कटान से मिलेगी राहत: शक्ति नगर के सामने पौने...

उन्नाव: गंगा कटान से मिलेगी राहत: शक्ति नगर के सामने पौने दो करोड़ से बनेगा 350 मीटर लंबा बंधा, बाढ़ से होगी सुरक्षा – Unnao News


उन्नाव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गंगा नदी के कटान से परेशान उन्नाव के लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। शक्ति नगर बस्ती के सामने 350 मीटर लंबे मार्जिनल बंधे के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। यह परियोजना लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। बंधा बनने से न सिर्फ शक्ति नगर, बल्कि आसपास के कई मोहल्ले भी सुरक्षित हो जाएंगे।

निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी निर्माण स्थल पर पोकलैंड मशीन से भूमि का समतलीकरण किया जा रहा है। ड्रेजिंग मशीन के जरिए जल निकासी और मट पंप से जलभराव को खत्म किया जा रहा है। शारदा नहर के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद अरशद ने बताया कि बंधे में बालू भरी बोरियां, बड़े पत्थर और जिओ ट्यूब लगाए जाएंगे, ताकि बाढ़ का पानी बस्ती में प्रवेश न कर सके।

पिछले साल बह गया था मंदिर और पीपल का पेड़ पिछले साल की भीषण बाढ़ में शक्ति नगर का एक मंदिर और विशाल पीपल का पेड़ गंगा में समा गया था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शासन स्तर पर पहल कर इस बंधे के निर्माण को स्वीकृति दिलवाई।

15 जुलाई तक होगा काम पूरा निर्माण कार्य को 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बंधा बनने से शक्ति नगर, इंद्रा नगर, मनोहर नगर और अहमद नगर समेत कई बस्तियों को सीधा फायदा मिलेगा।

“अब बाढ़ का डर नहीं रहेगा” स्थानीय निवासी राहत महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब बाढ़ के समय उनका जीवन सामान्य रहेगा और मकान सुरक्षित रहेंगे। जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और प्रशासन की तत्परता ने लोगों में भरोसा जगा दिया है कि इस बार गंगा की कटान से उन्हें स्थायी निजात मिलेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version