उमरिया में 168 किसानों का 4.65 करोड़ का भुगतान अटका, बढ़ी परेशानी
उमरिया जिले में धान खरीदी का कार्य 23 जनवरी को समाप्त हो गया था, लेकिन अब तक कई किसानों को उनका भुगतान नहीं मिला है। जिले के 168 किसानों के 4 करोड़ 65 लाख रुपए अभी भी बकाया हैं, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
.
2 दिसंबर से 23 जनवरी तक हुई थी धान खरीदी
एनसीसीएफ ने 2 दिसंबर से 23 जनवरी तक जिले के 42 केंद्रों पर धान खरीदी की थी। इस दौरान 21,865 किसानों ने अपना धान बेचा था। लेकिन खरीदी को दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कई किसानों के खातों में भुगतान नहीं पहुंचा है।
भुगतान में देरी के कारण किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला खाद्य अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि बकाया राशि के भुगतान के लिए पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द उनके खातों में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।