अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच संचालित होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर आगरा कैंट में छत पर चढ़ गया। बंदर को इस दौरान करंट लगा तो वह घायल होकर कपलिंग के बीच कूद गया। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को बानमोर में रोककर बंदर को उतार
.
लेकिन बंदर कहीं नहीं दिखा। ट्रेन के चलने के बाद बंदर एच-1 कोच में कपलिंग के बीच छिपा हुआ दिखा। जिसके बाद कंट्रोल को फिर से सूचित कर दिया गया। इसके बाद डबरा में बंदर को उतरवाया गया। इस तरह बंदर के कारण यह ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच 30 मिनट प्रभावित हुई। बताते चलें कि यह ट्रेन आगरा स्टेशन पर 1.08 घंटे देरी से पहुंची थी,जबकि ग्वालियर आते-आते यह ट्रेन 1.38 घंटे लेट हो गई। इस तरह 30 मिनट ट्रेन बंदर के कारण प्रभावित हुई।