बालाघाट में सिंधी समाज होली के मौके पर 50 सालों से पारंपरिक कबड्डी प्रतियोगिता करवा रहा है। हालांकि कबड्डी के नियम के मुताबिक 7-7 खिलाड़ियों की टीम नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के सामने एक ही खिलाड़ी को उतारा जाता है।
.
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अमर मंगलानी ने बताया कि पहले यह खेल रेत पर खेला जाता था। अब सामाजिक भवन बन जाने के बाद मैट पर खेला जाता है। खेल में किसी खिलाड़ी को आउट करने पर 10 रुपए का नगद इनाम दिया जाता है।
45 साल के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
होली के दिन व्यवसाय बंद रहने के कारण समाज के सभी पुरुष और बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। गुरुवार की देर रात सिंधु भवन में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं के साथ 45 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
सिनेमाघर में दिखाई गई सिंधी भाषा की फिल्म
समाज के युवा सदस्य सामाजिक एकजुटता बढ़ाने के लिए होली पर नगर के सिनेमाघर में सिंधी भाषा की फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन करवाते हैं। शुक्रवार को भी लोगों को फिल्म दिखाई गई।
बड़ी संख्या में लोग होली के मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता देखने पहुंचे।