हाथरस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस में किसानों ने धरना दिया।
हाथरस में एनएच-509 के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर सैकड़ों किसानों ने तहसील सादाबाद में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन किसानों ने वहां अधिकारियों को दिया। इससे पहले किसानों ने वहां धरना देकर प्रदर्शन किया।
सादाबाद, सासनी और हाथरस तहसील के लगभग 400 किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही है। किसानों का कहना है कि प्रतिवर्ष सर्किल रेट में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होती है। 3 अगस्त 2024 को नई सर्किल दरें लागू की गईं। लेकिन उनके गांवों को इन बढ़ी हुई दरों से वंचित कर दिया गया है।
किसानों ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। उन्होंने नई बढ़ी हुई सर्किल दर के अनुसार जमीन का मुआवजा मांगा है। साथ ही अधिसूचना जारी होने से अधिग्रहण तक 12 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त मुआवजे की मांग की है।
21 अप्रैल को देंगे धरना… किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 21 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में मोहर सिंह चौधरी, विनोद, सुल्तान सिंह, रामवीर सिंह, नारायण सिंह, सुंदर सिंह, मनवीर सिंह, समेत काफी किसान नेता मौजूद थे।