Homeबिजनेसएन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट का MD-CEO पद छोड़ा: बिरयानी 9...

एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट का MD-CEO पद छोड़ा: बिरयानी 9 साल से भारत की फेवरेट डिश, 2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर हुए


नई दिल्ली46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर इंडिया सीमेंट के पूर्व CEO एन श्रीनिवासन से जुड़ी रही। श्रीनिवासन ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है।

देश में 2024 में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। खास बात यह है कि पिछले 9 सालों में बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश रही है। इस साल भारत में हर एक सेकेंड में दो बिरयानी और 1 मिनिट में 158 बिरयानी ऑर्डर की।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स का CEO पद छोड़ा: कंपनी में हिस्सेदारी भी समाप्त, वजह- अल्ट्राटेक सीमेंट्स ने इंडिया सीमेंट को एक्वायर किया

एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में ना अब उनकी शेयरहोल्डिंग रही ना ही वे अब इसके प्रमोटर रहे।

इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स में से एक अल्ट्राटेक सीमेंट ने कंपनी की 55.49% हिस्सेदारी खरीद ली है। अल्ट्राटेक ने दो फेज में कुल 7000 करोड़ रुपए निवेश कर यह होल्डिंग हासिल की है। इस डील के शर्तों के मुताबिक श्रीनिवासन को अपना पद छोड़ना पड़ा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. बिरयानी देश में लगातार नौवें साल फेवरेट डिश: 2024 में हर सेकेंड 2 ऑर्डर हुए; दूसरे नंबर पर डोसा, इसे 2.3 करोड़ लोगों ने मंगाया

ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्विगी ने ऑर्डर पैटर्न पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनके अनुसार, देश में 2024 में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई।

खास बात यह है कि पिछले 9 सालों में बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश है। इस साल भारत में हर एक सेकेंड में दो बिरयानी और 1 मिनिट में 158 बिरयानी ऑर्डर की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. गूगल में एम्प्लॉइज के बीच ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट हुआ: CEO सुंदर पिचाई ने बैट-बॉल और क्रिसमस ट्री वाली स्वेटर बनाई, AI जेमिनी ने चुने विनर्स

गूगल ने हाल ही में अपने पहले कंपनी-वाइड ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट होस्ट किया। कंपनी के इस कॉन्टेस्ट में गूगल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई भी शामिल हुए। इस बात की जानकारी सुंदर पिचाई ने खुद आज (बुधवार, 25 दिसंबर) क्रिसमस के दिन इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की कुछ फोटोज शेयर कर दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. शीन की एंट्री से रिलायंस-टाटा में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा:रिलायंस के जरिए 4 साल बाद चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड की भारत में वापसी, कीमतें घट सकती हैं

चार साल की पाबंदी झेलने के बाद चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड शीन की रिलायंस रिटेल के जरिये भारतीय बाजार में वापसी होने जा रही है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अजियो पर शीन ने अपने कलेक्शन की टेस्टिंग और कैटलॉगिंग शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा:2 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,835

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस IPO के जरिए कंपनी टोटल ₹260.15 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹184.90 करोड़ के 86,00,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं, इंडो फार्म इक्विपमेंट के मौजूदा निवेशक ₹75.25 करोड़ के 35,00,000 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. मोबाइल रिव्यू – पोको C75 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन:5160mAh बैटरी से बैकअप की टेंशन नहीं, डेली टास्क के लिए बेहतर; लेकिन कैमरे में कमजोर

इंडियन मार्केट में बजट सेगेमेंट में एक नया 5G स्मार्टफोन पोको C75 आया है, जिसकी कीमत वैसे तो 9 हजार रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर में आप इसे 7,999 रुपए में खरीद सकेंगे। कंपनी की मानें तो यह भारत में सबसे सस्ता 5G फोन है।

इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.88 इंच डिस्प्ले और 5160mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। इसके अलावा, इस फोन में क्या खास है और क्या इसे आपको लेना चाहिए या नहीं सब जानेंगे…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल क्रिसमस के चलते शेयर बाजार बंद था, तो मंगलवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version