Homeमध्य प्रदेशएबीवीपी का प्रांत अधिवेशन शुरु: उद्घाटन सत्र में राकेश सिन्हा पहुंचे,...

एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन शुरु: उद्घाटन सत्र में राकेश सिन्हा पहुंचे, 31 दिसंबर तक चलेगा – Katni News


कटनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 57वा प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ रविवार को कर दिया गया है। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने किया है।

.

29 से 31 दिसंबर तक चलेगा अधिवेशन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 57वा प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्राएं, प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन करेंगे।

शैक्षणिक परिदृश्य और वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल की ओर आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा। कटनी में यह अधिवेशन 13 साल के बाद आयोजित हो रहा है।

अधिवेशन में एक हजार छात्र शामिल होंगे। 29 दिसंबर को अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन हो गया है। 30 दिसंबर को एक शोभायात्रा और खुले अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद 31 दिसंबर को अधिवेशन का समापन किया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र के बाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अखिलि विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने सभा मौजूद छात्र-छात्राओें, पदाधिकारियों, कार्यकर्ता के संबोधन में उद्बोधन दिया।

इसके बाद पूर्व राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने भी सभा मौजूद छात्र-छात्राओं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सभा के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा, प्रांत मंत्री माखन शर्मा, प्रांत अध्यक्ष सुनील पांडेय, नगर अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला, नगर मंत्री संजय कुशवाहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्वागत समिति सदस्य वीरेन्द्र मैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष और स्वागत समिति सचिव दीपक टंडन सोनी मंचासीन रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version