माता टेकरी देवास में उमड़ा भक्तों का सैलाब।
नए साल के मौके पर देवास के माता टेकरी मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान दोपहर तक करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चामुंडा और तुलजा भवानी माता के दर्शन किए है। मंदिर पुजारी विनय नाथ के मुताबिक श्रद्धालु सुबह से ही सीढ़ी औ
.
वहीं, शहर के बाकी मंदिर बिलावली महाकाल, बांगर दत्त मंदिर, नागदा गणेश मंदिर और खेड़ापति मारुति मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर अपने नए साल की शुरुआत कर रहे है। भक्तों का मानना है कि नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन करने से सालभर अच्छा जाएगा।
देवास के माता टेकरी मंदिर में बुधवार को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए।