एमएस धोनी
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में एक बार फिर से एमएस धोनी कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। रुतुराज गायकवाड के आईपीएल से बाहर होने के बाद सीएसके की टीम फिर से धोनी के ही पास गई है। टीम का प्रदर्शन हालांकि अभी तक इस सीजन में कुछ खास नहीं गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि धोनी की कप्तानी में टीम की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आएगी।
साल 2023 के आईपीएल फाइनल में की थी धोनी ने आखिरी बार सीएसके की कप्तानी
एमएस धोनी ने इससे पहले साल 2023 के आईपीएल फाइनल में अपनी टीम यानी सीएसके के लिए कप्तानी की थी। साल 2024 की शुरुआत में ही टीम की कमान रुतुराज गायकवाड को सौंप दी गई थी, लेकिन अब फिर से धोनी कप्तान हैं। आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल में कप्तान बना हो, लेकिन शुक्रवार शाम को जब सात बजे एमएस धोनी टॉस के लिए उतरेंगे तो ऐसा पहली बार होगा। उनके सामने केकेआर की टीम होगी, जिसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। कई साल तक अजिंक्य रहाणे भी सीएसके की टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2023 में जब सीएसके नके आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, तब रहाणे भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेल रहे थे।
इस तरह से अनकैप्ड प्लेयर बन गए धोनी
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले एक नया नियम लागू किया था। इसमें कहा गया था कि जो भी खिलाड़ी पिछले पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, उसे अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाएगा। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था, यानी पांच साल हो चुके थे। लिहाजा वे अनकैप्ड प्लेयर हो गए। इसके बाद उन्हें सीएसके ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। उनकी सैलरी इस साल के आईपीएल में चार करोड़ रुपये है। यानी कुल मिलाकर देखें तो आईपीएल के करीब 18 साल के इतिहास में पहली बार कोई अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएगा।
अब तक अच्छा नहीं गया है आईपीएल का ये सीजन
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में इस साल अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है। टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई थी, टीम ने पहला ही मैच अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन इसके बाद तस्वीर पलट गई। टीम बैक टू बैक चार मैच हार गई और अभी तक केवल दो ही अंक हासिल कर पाई है। टीम इस वक्त 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। अब टीम को अगर टॉप 4 में फिनिश करना है तो उसे लगातार तीन चार मैच जीतने होंगे, नहीं तो प्लेऑफ खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा।
यह भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ चार नाम शामिल
इस प्लेयर का करियर खत्म होने से बचा सकती है CSK, बस करना होगा ये काम; IPL में कमा चुका 28.30 करोड़
Latest Cricket News