बालाघाट की लांजी पुलिस ने 24 अप्रैल की रात चिचटोला में एक एम्बुलेंस से 12 गोवंश को बरामद किया है।
.
महाराष्ट्र के एक प्राइवेट अस्पताल की सेविंग लाइफ सर्विस एम्बुलेंस (एमएच 23 वाय 7923) का इस्तेमाल गोवंश तस्करी के लिए किया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।
एम्बुलेंस एक सुनसान खेत में खड़ी मिली। पुलिस ने गोवंश को एम्बुलेंस से मुक्त कर लांजी थाने में सुरक्षित रखा है। मामले में दो आरोपी हैं, जिनमें एक का नाम हनीफ है। दोनों आरोपी फरार हैं।
लांजी थाना प्रभारी बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया के अनुसार एम्बुलेंस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।