Homeस्पोर्ट्सIPL इतिहास में सिर्फ 5वीं बार देखने को मिला ऐसा, ये ओपनिंग...

IPL इतिहास में सिर्फ 5वीं बार देखने को मिला ऐसा, ये ओपनिंग जोड़ी बन गई रिकॉर्ड बुक का – India TV Hindi


Image Source : GETTY
शेख रशीद और आयुष म्हात्रे

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 का मुकाबला खेल रही है, जिसमें टॉस हारने के उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इस मैच में सीएसके की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए आयुष म्हात्रे और शेख रशीद की युवा ओपनिंग जोड़ी को मैदान पर भेजा गया, जो अब आईपीएल के रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गई है। हालांकि ये ओपनिंग जोड़ी कोई कमाल नहीं दिखा सकी जिसमें सीएसके की टीम ने बिना खाता खोले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था।

आईपीएल में 21 से कम उम्र की 5वीं ओपनिंग जोड़ी बनी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल के इतिहास में देखा जाए तो ये अब तक की सिर्फ 5वीं ऐसी ओपनिंग जोड़ी रही है जिसमें दोनों प्लेयर्स की उम्र 21 साल से कम है। इस लिस्ट में सबसे पहले संजू सैमसन और ऋषभ पंत की ओपनिंग जोड़ी है जिन्होंने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी। वहीं आयुष म्हात्रे की उम्र को लेकर बात की जाए तो वह अभी 17 साल 283 दिन के हैं वहीं शेख रशीद की उम्र 20 साल 213 दिन की है। हालांकि शेख रशीद पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए तो वहीं आयुष म्हात्रे के बल्ले से 19 गेंदों में 30 रनों की पारी देखने को मिली।

21 साल से कम उम्र की आईपीएल इतिहास में ओपनिंग जोड़ी

  • संजू सैमसन और ऋषभ पंत – बनाम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (साल 2016)
  • टॉम बेंटन और शुभमन गिल – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साल 2020)
  • अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग – बनाम मुंबई इंडियंस (साल 2020)
  • अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग – बनाम पंजाब किंग्स (साल 2022)
  • शेख रशीद और आयुष म्हात्रे – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2025)

आईपीएल में बनी दूसरी सबसे युवा ओपनिंग जोड़ी

शेख रशीद और आयुष म्हात्रे की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बात की जाए तो ये आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे युवा ओपनिंग जोड़ी बनी है। इसमें पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी है जिसमें दोनों ने 37 साल 135 दिन की उम्र में आईपीएल के किसी मैच में पारी की शुरुआत की। वहीं आयुष म्हात्रे और शेख रशीद की उम्र जोड़ी जाए तो दोनों ने 38 साल 131 दिन की उम्र में आईपीएल के किसी मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर खेलने उतरे हैं।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अर्धशतक जड़ते ही T20 क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

अरशद नदीम को भारत बुलाने की वजह से नीरज को किया गया ट्रोल, अब स्टार एथलीट ने बयां किया दर्द

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version