Homeदेशएयरफोर्स गंगा एक्सप्रेसवे पर डे-नाइट लैंडिंग की प्रैक्टिस करेगा: अटारी बॉर्डर...

एयरफोर्स गंगा एक्सप्रेसवे पर डे-नाइट लैंडिंग की प्रैक्टिस करेगा: अटारी बॉर्डर पर 70 पाकिस्तानी फंसे; पहलगाम हमला पर पाकिस्तान की अमेरिका से दखल देने की मांग


  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War Action LIVE Photos Video Updates; Kashmir Pahalgam Attack PM Modi Rajnath Singh | PAK Army Border

पहलगाम/नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन एयरफोर्स में वर्तमान में फाइटर जेट्स के करीब 30 स्क्वॉड्रन हैं।

इंडियन एयरफोर्स आज यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 KM लंबी हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग अभ्यास करेगी। इस एक्सप्रेसवे पर दिन और रात दोनों में फाइटर जेट की लैंडिंग कराई जा सकेगी।

अधिकारियों ने कहा कि 250 सीसीटीवी कैमरे लगाकर हाई लेवल सिक्योरिटी उपाय किए गए हैं। एयर शो में दिन और रात के फेज होंगे। इसमें लो फ्लाई-पास्ट, लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रैक्टिस की जाएगी।

राफेल, Su-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, AN-32 और MI-17 V5 हेलिकॉप्टर इस एयर शो में शामिल होंगे। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का चौथा ऐसा एक्सप्रेसवे है, जिसमें हवाई पट्टी है। हालांकि रात में लैडिंग की क्षमता वाला देश का पहला एक्सप्रेसवे है।

14 तरह के वीजा होल्डर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत छोड़ने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल थी। 70 के करीब पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पर फंसे हुए। भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से बॉर्डर बंद है।

इधर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।

पहलगाम के बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी गोलीबारी में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी। 17 लोग घायल हुए थे।

पहलगाम हमले पर भारत का एक्शन और बयान

  • NIA चीफ 3 घंटे तक बायसरन में रहे। वे 11 बजे बायसरन पहुंच गए थे। 2 बजे तक जांच करके सीधे CISF कैंप पहुंचे, यहां 3:15 तक मीटिंग की।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा- आतंकियों को चुन-चुन के मारेंगे। आतंक पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। इसे जड़ से उखाड़ देंगे। हमला करन वाले आतंकी बचेंगे नहीं। आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी।
  • न्यूज एजेंसी ANI ने डिफेंस सोर्स के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से बात की।
  • जम्मू-कश्मीर के सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कोई शक नहीं कि यह हमला सुरक्षा और खुफिया तंत्र की नाकामी का मामला है। पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम सामान्य जीवन जिएं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि इसका असर भारत में रह रहे मुसलमानों पर पड़ेगा।
  • इंडियन नेवी ने अरब सागर में प्रैक्टिस की। वॉरशिप को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है। पिछले कुछ दिनों में अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई। गुजरात के नजदीक अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास कोस्ट गार्ड को तैनात किया गया है।
  • अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा, हम क्षेत्रीय संघर्ष का समर्थन नहीं करते और मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान को सभी मुद्दों पर बातचीत के माध्यम से हल निकालना चाहिए।
  • करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा- घटना के बाद लोग जिस तरह से मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं, वो नहीं होना चाहिए। वी वांट… जस्ट पीस एंड ऑनली पीस। हमें न्याय चाहिए। जिन लोगों ने गलत किया है उनको सजा मिलनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

पाकिस्तान की बौखलाहट…5 पाइंट में

  • पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के प्रग्याल में पाकिस्तानी चौकियों पर नए झंडे लगा दिए। कल जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई चौकियों से झंडे हटा दिए गए थे।
  • पाकिस्तान ने भारत की सीमा से सटे इलाकों में अपनी सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया- पाकिस्तान ने राजस्थान के लॉन्गेवाला और बाड़मेर के पास एयर डिफेंस सिस्टम, तोपें और रडार तैनात किए हैं।
  • पाकिस्तान की वायुसेना फिलहाल तीन बड़े युद्ध अभ्यास कर रही है। पाकिस्तान की सेना को चीन से नई SH-15 तोपें भी मिल रही हैं, जिन्हें अब सीमा के पास तैनात किया जा रहा है।
  • पाक ने हमले के डर से अपने पश्चिमी ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। पाकिस्तान ने कराची एयरबेस पर 25 चीन निर्मित जे10सी और जेएफ17 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। ये जेट्स हमले की स्थिति में चंद मिनटों में रेस्क्यू मिशन पर ग्वादर पोर्ट पहुंच सकते हैं।
  • सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान इस थ्योरी पर काम कर रहा है कि भारत समुद्र के रास्ते बड़ा हमला कर सकता है। अमेरिका से मिले एफ16 को कॉम्बैट एयर पैट्रोलिंग में लगाया गया है। इस बीच उत्तर और उत्तर पूर्व में आर्मी और एयरफोर्स के हमले की आशंका से घबराए पाकिस्तान ने सामरिक रूप से अहम बलूचिस्तान के पासनी, गिलगिट बाल्टिस्तान के स्कार्दू और खैबर पख्तूनख्वाह के स्वॉट एयरबेस को सक्रिय कर दिया है। यहां जेट्स उड़ान भर रहे हैं। कराची-लाहौर से स्कार्दू के लिए नागरिक उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।

भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी

भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशकों ने कल हॉटलाइन पर बातचीत की और पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की। भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी।

पाकिस्तानी मंत्री का दावा- भारत अगले 24-36 घंटे में हमला कर सकता है

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने कहा कि पाकिस्तान के पास पुख्ता जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने यह दावा अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी करके कहा है।

सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की

भारत के पाकिस्तान के खिलाफ लिए फैसले

जम्मू-कश्मीर में हमला कहां हुआ, ग्राफिक्स से समझें

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की जान गई



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version