Homeबिहारऑनलाइन इंस्पेक्शन में स्कूल से शिक्षक गायब मिले: ACS एस सिद्धार्थ...

ऑनलाइन इंस्पेक्शन में स्कूल से शिक्षक गायब मिले: ACS एस सिद्धार्थ ने पूछा- आपको स्कूल में मन नहीं लगता, दुकान पर क्या कर रहे हैं – Patna News


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ.एस सिद्धार्थ ने सोमवार को वीडियो कॉल पर स्कूलों का इंस्पेक्शन शुरू किया। इस दौरान पूर्वी चंपारण के एक स्कूल टीचर रितेश कुमार वर्मा पकड़े गए।

.

वे स्कूल के समय पर कहीं दुकान में थे। एसीएस ने सवाल किया तो शिक्षक ने कहा कि ‘सर दो मिनट रुकिए, मैं स्कूल पहुंच रहा हूं। पास के ही दुकान में हूं। मामला पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि ब्लॉक के जीएमएस मुरारपुर स्कूल का है।

एसीएस ने वीडियो कॉल लगाया था

एसीएस डॉ.एस सिद्धार्थ ने कॉल लगा कर पूछा- आप रितेश कुमार वर्मा बोल रहें है क्या। दो बार रिपिट करने के बाद उधर से हैलो की आवाज आई। रितेश कुमार वर्मा ने एसीएस सिद्धार्थ को नमस्ते बोला। उन्होंने कहा कि दो मिनट में आ रहें है। दुकान पर हैं।

फिर एसीएस सिद्धार्थ ने पूछा कि किधर घूम रहें है। दुकान पर क्या कर रहें है। उधर से जवाब नहीं मिला। एक बार फिर पूछा कि दुकान पर क्या कर रहें है। शिक्षक ने कहा आ गए सर। एसीएस सिद्धार्थ ने कहा कि आपको स्कूल में मन नहीं लग रहा है क्या।

ACS एस सिद्धार्थ ने ऑनलाइन इंस्पेक्शन की शुरुआत की है।

11 बजकर 30 मिनट पर लगाया था कॉल एस सिद्धार्थ ने दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर कॉल कर शिक्षक रितेश वर्मा को वीडियो कॉल ऑन करने के लिए कहा। शिक्षक की ओर से वीडियो ऑन नहीं होने पर एसीएस ने फिर पूछा कि आपका मोबाइल वीडियो कॉल वाला नहीं है। उधर से कोई जवाब नहीं मिला। एससीएस ने फिर सवाल पूछा कि आप दुकान पर क्या कर रहे थे। उधर से जवाब मिला सॉरी सर। इसके बाद वह बोला आ गए सर।

एसीएस ने फिर पूछा कि आप टाइम पर स्कूल नहीं जाते। जवाब मिला- नहीं सर। एसीएस ने फिर कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि आप अटेंडेंस लगाते है। फिर घर भाग जाते है। उधर से जवाब आता है कि नहीं सर, यहां से मेरा घर काफी दूर है। एसीएस कहते हैं कि फिर आप स्कूल कैसे छोड़ दिए। साढ़े ग्यारह हो रहे हैं। आप स्कूल में नहीं है। फिर एससीएस ने पूछा कि दूसरे टीचर से बात कराए। रितेश वर्मा बात नहीं करा पाते हैं।

सीतामढ़ी में तत्काल बाउंड्री बनवाने का निर्देश दिया

शिक्षा विभाग के एसीएस ने सीतामढ़ी के बनाल में स्थित पोखरा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लिया। वीडियो कॉल कर उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि स्कूल में बाउंड्री नहीं है, इस वजह से सुरक्षा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एस सिद्धार्थ ने तत्काल बाउंड्री बनाने का निर्देश दे दिया।

एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि स्कूल से निकलकर गांव में घूम लें। गांव में जाकर लोगों को बताएं कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि अब स्कूल के शिक्षकों को गांव में घूम कर बच्चों को स्कूल लाना पड़ेगा। स्कूल के शिक्षकों को भी गांव में जाएंगे। गार्जियन से बातचीत करेंगे कि बच्चों को पढ़ने के लिए भेजें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version