आशीर्वाद कुमार को साइबर थाने की टीम ने 65 हजार रुपए वापस दिलवाए।
समस्तीपुर साइबर पुलिस ने ऑनलाइन गेम में धोखाधड़ी का शिकार हुए एक युवक को 65 हजार रुपए वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। साइबर DSP दुर्गेश दीपक और इंस्पेक्टर मनीष कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की।
.
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गंज गोपालपुर निवासी आशीर्वाद कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आशीर्वाद ‘गणेशा वीआईपी’ नाम का ऑनलाइन गेम खेलता था। उनके सहरसा निवासी दोस्त अभिनव ने उन्हें यह गेम खेलने की सलाह दी थी। अभिनव ने खुद को गेम का मैनेजर बताया और कहा कि उनका मॉनिटर जॉनी से टेलीग्राम ID है।
बाकि पैसों की वसूली में जुटी टीम
अभिनव ने आशीर्वाद को विश्वास दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। आशीर्वाद ने गेम में पैसा जमा किया। जब गेम में उनके पैसे बढ़कर करीब 9 लाख 90 हजार रुपये हो गए, तब गेम के प्रमुख ने उनकी ID को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आशीर्वाद ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। साइबर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को 65 हजार रुपये वापस मिल सके। पुलिस बाकी राशि की वसूली के लिए जुटी हुई है।