विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार, 15 मार्च को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि शायद अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा करने के लिए समय नहीं बचा है। आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोलते हुए कोहली ने कहा कि पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जो कुछ भी हुआ, उससे वह संतुष्ट हैं। बॉर्डर -गावस्कर सीरीज 2024-25 में कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कोहली ने सीरीज के पहले मैच में शतक बनाया था। लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म गिरता चला गया। कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। इसी बीच कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपने प्रदर्शनपर खुलकर बात की और कहा कि वह भारत के अगले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो खुद के प्रदर्शन से बहुत निराश थे। इतना बुरा 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद भी नहीं लगा था।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर क्या बोले विराट कोहली
कोहली ने कहा, पिछले दिनों खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे ने उन्हें बहुत निराश किया। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के टेस्ट दौरे ने उन्हें लंबे समय तक परेशान किया था, लेकिन 2018 के दौरे पर मैंने हिसाब बराबर कर दिया था। मुझे नहीं पता कि 4 साल बाद मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकूंगा या नहीं, इसलिए जो भी हुआ मैं उससे मैं संतुष्ट हूं। दिग्गज बल्लेबाज ने आगे बताया कि जब आप लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हों, तो लोग आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें करने लगते हैं। जब आप खराब खेलते हो तो लोगों को आपसे भी ज्यादा बुरा लगता है। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। 2024 में उन्होंने 10 टेस्ट खेले और इस दौरान वो सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक लगा पाए।
दबाव की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए विराट
कोहली ने आगे कहा, वो बाहरी बातों पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे। वो सोचने लगा था कि दौरे के 2-3 दिन ही बचे हैं, उन्हें परफॉर्म करना ही होगा। इसी सोच ने उनपर और भी ज्यादा दबाव बना दिया और उनका प्रदर्शन बिगड़ते ही चले गया। पहले टेस्ट में शतक के बाद उन्हें खुद से भी उम्मीदें बढ़ने लगी थीं। उन्हें रनों की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो जल्दबाजी में फैसला भी नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया, चीजों को शांत होने दिया। उन्होंने सोचा, जो हुआ उसे जाने दो, अब उन्हें आगे फोकस करना है।
यह भी पढ़ें
RCB के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे अजिंक्य रहाणे, कोहली-धोनी-रोहित से निकल जाएंगे आगे
‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’- RCB से जुड़ते ही विराट कोहली ने दिखाए अपने तेवर
Latest Cricket News