Homeमध्य प्रदेशओंकारेश्वर प्रोजेक्ट...: 240 मेगावाट का दूसरा फेज मार्च तक होगा शुरू...

ओंकारेश्वर प्रोजेक्ट…: 240 मेगावाट का दूसरा फेज मार्च तक होगा शुरू – Bhopal News



ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट के पहले फेज के लोकार्पण के बाद जल्द 240 मेगावाट क्षमता का दूसरा फेज शुरू करने की तैयारी है। दूसरे और अंतिम फेज के लिए सबसे कम बिड सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की तरफ से आई है। इस प्रस्ताव को सहमति के लिए शासन के पास भ

.

हाल ही में रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरएमएसएल ) द्वारा खंडवा सहित ओंकारेश्वर प्लांट के लिए बिड आमंत्रित की गई थी। इसमें हिमाचल प्रदेश की सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की न्यूनतम बिड मिली है। ये प्रस्ताव शासन के पास सहमति के लिए गया हुआ है।

सहमति मिलते ही निगम से अनुबंध हो जाएगा। आरएमएसएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अवनीश शुक्ला ने कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी करके दूसरे फेज का काम शुरू करने में 3 से 4 महीने लगेंगे। मार्च या अप्रैल में काम शुरू हो सकता है।

टेंडर दिए जाने की तारीख से 24 महीने में यानी साल 2027 में काम पूरा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी क्षेत्र का उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड नेपाल में अरुण-III जलविद्युत परियोजना (402 मेगावाट) और भूटान में वांग्चू जल विद्युत परियोजना (600 मेगावाट) तथा खोलोंग्चू जल विद्युत परियोजना (650 मेगावाट) की डीपीआर बनाने का भी काम मिल चुका है।

जल्द ही काम शुरू करने की योजना

^अगले कुछ महीने में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग प्लांट का दूसरा फेज शुरू करने की योजना है। वहीं मुरैना में भी 1400 मेगावाट की सोलर योजनों पर काम जारी है।’ -मनु श्रीवास्तव, एसीएस, नवीन-नवकरणीय ऊर्जा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version