शिक्षक भर्ती में 13% होल्ड किए गए पदों पर नियुक्ति देने, जातिगत जनगणना कराने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने शनिवार को आंबेडकर मैदान में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से आए ओबीसी के कई संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्य
.
वक्ताओं ने राज्य सरकार के रवैए पर आक्रोश जताते हुए कहा कि नियुक्ति भर्ती एवं आरक्षण में ओबीसी के साथ अन्याय हो रहा है। हमारी मांग है कि जातिगत जनगणना करवाई जाए। न्यायिक सेवा में ओबीसी को पर्याप्त आरक्षण दिया जाए। अनुकंपा नियुक्ति और बैकलॉग पदों से जुड़ी मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।