जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार को विधायक दिनेश राय मुनमुन की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में जिलेभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग सिंगल्स के फाइनल में रूपल उइके ने मन्नत साहू को बेस्ट ऑफ थ्री में 2-1 से
.
प्रतियोगिता में कुल 7 वर्गों का आयोजन किया गया। अंडर-14 बालक वर्ग में आयुष्मान सेवलानी और बालिका वर्ग में धानी हनमत विजेता रहे। अंडर-19 में फैजान खान, अंडर-30 में प्रद्युम्न बघेल, अंडर-45 सिंगल्स में हेमंत हनवत ने बाजी मारी। अंडर-45 डबल्स में मोहसीन खान-नावेद खान की जोड़ी और अंडर-55 सिंगल्स में इंद्रकुमार बरमैया विजेता रहे।
मुख्य अतिथि विधायक दिनेश राय मुनमुन को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता के संयोजक एम.के. नेमा के अनुसार, सभी विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों को विशेष रूप से गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में शशांक यादव, विवेक अहिरवार, एन.एस. बघेल समेत कई अनुभवी निर्णायकों ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए विधायक दिनेश राय मुनमुन।
55 सिंगल पुरूष वर्ग में रीतेश कुमार गौतम विजेता तथा सुधीर कुमार शर्मा उपविजेता रहे। 55 डबल्स पुरूष वर्ग में जस्टिस नेटो, अतीक खान विजेता तथा सुधीर कुमार शर्मा, रीतेश कुमार गौतम उपविजेता रहे। पुरूष वर्ग के ओपन डबल्स में मोहसीन खान, नावेद खान विजेता तथा सागर नवानी, इमरान खान उपविजेता रहे। अमित सोनगोतिया, संदीप चौरसिया, पंकज जैन, बलराम सोनी, पंकज भूरा को भी पुरस्कृत किया। विधायक प्रतिनिधि खेल प्रकोष्ठ मोनू मिश्रा और विधायक दिनेश राय को आयोजन समिति ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।